दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आदिगाम गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गये। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल ने आतंकवादियों की मौजूदगी का सुराग मिलने के बाद क्षेत्र को घेर लिया।
हालांकि जैसे ही संयुक्त दल आतंकवादियों के छिपने के स्थान पर पहुंचा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गये। घटना स्थल से दो ए के राइफल, गोला बारूद और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। इस बीच, सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए एक बडी कामयाबी है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मारे गये आतंकवादी कुलगाम और कश्मीर घाटी के अन्य जिलों में कई हत्याओं के लिए जिम्मेदार थे।