दिल्ली कैंट स्थित बूटर पंपिंग स्टेशन के सामान्य हेडर लाइन के आज अचानक टूटने से दक्षिणी दिल्ली और पालम क्षेत्र में आज और कल पानी की सेवा बाधित रहेगी। एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से दिल्ली जल बोर्ड ने सूचित किया कि बूटर पंपिंग स्टेशन के रखरखाव कार्यों के दौरान यह खराबी आयी। इसकी वजह से एक हजार पांच सौ मिलीमीटर व्यास वाली दक्षिण दिल्ली लाइन और एक हजार मिलीमीटर व्यास वाली पालम लाइन में शाम के समय में पानी या तो अनुपलब्ध रहेगा या निम्न दबाव में आएगा। जल बोर्ड ने बताया की दिल्ली कैंटोनमेंट, आर के पुरम, वसंत विहार, कटवारिया सराय, सफदरजंग, मुनिरका, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, मेहरौली, आईआईटी, ग्रीन पार्क, जनकपुरी, ग्रेटर कैलाश, एनडीएमसी क्षेत्र, एम्स, सफदरजंग अस्पताल, पालम कमांड क्षेत्र जलाशय और इसके निकटवर्ती क्षेत्र समेत कई इलाके प्रभावित रहेंगे ।
जल बोर्ड ने लोगों से पर्याप्त मात्रा में पानी के भंडारण करने की सलाह दी है। आपातकालीन स्थिति में जल विभाग के कंट्रोल नंबर-1916 पर फोन कर पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं।