अप्रैल 9, 2024 12:28 अपराह्न

printer

त्रिपुरा में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 3 कर्मचारी निलंबित

त्रिपुरा में राज्य सरकार ने अपने तीन कर्मचारियों को चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन के मामले निलंबित किया है। सूत्रों ने बताया है कि तीनों कर्मचारी में दोषी पाए गए हैं।

तीनों आरोपियों में से एक प्राथमिक शिक्षा विभाग में शिक्षक, दूसरा माध्यमिक शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और तीसरा त्रिपुरा स्‍टेट राइफल्‍स में कार्यरत था।

पिछले सप्‍ताह सरकार के दो अन्‍य कर्मचारियों को भी आचार संहिता के उल्‍लंघन के मामले में निलंबित किया गया था।