झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय ने आज दूसरे दिन 6 घण्टे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। श्री आलम को 35 करोड रुपये से अधिक नकदी मिलने के बाद निविदा से जुड़े घोटाले के आरोप में धनशोधन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। श्री आलम को प्रवर्तन निदेशालय ने 12 मई को समन भेजा था और उनसे कल से पूछताछ की जा रही थी। इससे पहले निदेशालय ने 5 और 6 मई को रांची में कई स्थानों पर छापेमारी की थी। आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 35 करोड रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई थी। संजीव लाल और जहांगीर आलम को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है।