अप्रैल 5, 2024 6:13 अपराह्न | jharkhand news | RANCHI NEWS

printer

झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर एम्स प्रबंधन से पूछा है कि देवघर, एम्स में कब तक बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट की स्थापना हो जायेगी

झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर एम्स प्रबंधन से पूछा है कि देवघर, एम्स में कब तक बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट की स्थापना हो जायेगी। झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका में पेट्रोल से नाबालिग अंकिता की जलाकर हत्या करने से संबंधित मामले में स्वतः संज्ञान पर कल सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट को बताया गया कि आरोपित युवक को पिछले 28 मार्च को दुमका की निचली अदालत ने सजा सुना दी है। इस केस में सुनवाई के दौरान देवघर, एम्स में बर्न वार्ड की स्थापना से संबंधित मामले में देवघर एम्स की ओर से बताया गया कि जनवरी 2023 से वहां फैकल्टी एवं डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई है और बर्न ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है लेकिन बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट की स्थापना में कुछ और माह का समय लगेगा, जिस पर कोर्ट ने देवघर एम्स को अगली सुनवाई में बताने को कहा है कि देवघर, एम्स में कब तक बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट की स्थापना हो जायेगी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 15 मई निर्धारित की है। इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि राजधानी रांची स्थित रिम्स और एमजीएम जमशेदपुर में बर्न यूनिट ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है