मार्च 14, 2024 5:25 अपराह्न

printer

जेपीएससी की परीक्षा के लिए राज्य के सभी जिलों में 834 परीक्षा केंद्र बनाए गए

झारखंड लोक सेवा आयोग, जेपीएससी की 17 मार्च को होने वाली 11 वीं से 13 वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए राज्य के सभी 24 जिलों में 834 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर लगभग साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इसके लिए आयोग की वेबसाइट से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।