जून 20, 2024 4:56 अपराह्न | UTTARKHAND NEWS

printer

जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मण्डी, विजय सिंह ने बताया — प्रवासी श्रमिक जो ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हैं तथा अभी तक जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, वह जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन करें

जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मण्डी, विजय सिंह ने बताया कि प्रवासी श्रमिक जो ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हैं तथा अभी तक जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, वह जल्द से जल्द राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रवासी श्रमिक जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड बनवाएं ताकि प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वह मुफ्त राशन का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में इन श्रमिकों के राशनकार्ड खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के निरीक्षकों द्वारा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा बनाए जाएँगे। उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत प्रवासी श्रमिक जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं वे राशन कार्ड आवेदन पत्र के साथ श्रमिक कार्ड की प्रति व पारिवारिक सदस्यों की आधार कार्ड की प्रतियां साथ देनी होगीं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ऐसे श्रमिक सम्बन्धित ग्रांम पंचायत के सचिव या विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे श्रमिक राशन कार्ड से सम्बधित अधिक जानकारी व सूचना के लिए अपने सम्बंधित विकास खण्ड के निरिक्षक से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है