जामिया मिलिया इस्लामिया के सेंटर फॉर डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन- सीडीओई ने स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की है। सीडीओई नए सत्र की शुरुआत इस वर्ष के सितम्बर या अक्टूबर में यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार कर सकता है। नए सत्र में कुछ नए अध्ययन केन्द्र भी शामिल किए जा सकते हैं।