जुलाई 1, 2024 8:40 अपराह्न

printer

जामिया मिलिया इस्लामिया में एआई और मशीन लर्निंग पर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत की

 

 

जामिया मिलिया इस्लामिया में आज से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) पर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। तीन सप्ताह तक चलने वाले इस पाठ्यक्रम में छात्रों को एआई और एमएल के क्षेत्र में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस पाठ्यक्रम का संचालन कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया जा रहा है।

 

कंप्यूटर विभाग के प्रमुख और पाठ्यक्रम के संयोजक बशील आलम ने बताया है कि पाठ्यक्रम के लिए कुल 792 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन 151 उम्मीदवारों को पहले-आओ पहले-पाओ के आधार पर चुना गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है