जापान में, साइबर हमले के कारण वेबसाइटों की सेवाएं बाधित हैं। जापान के सबसे बड़े मोबाइल वाहक एनटीटी डोकोमो ने बताया है कि आज सुबह सिस्टम में गड़बड़ी होने से यह घटना हुई। कंपनी ने कहा है कि वह साइबर हमले से निपटने और इसके स्रोत का पता लगाने के लिए काम कर रही है। हाल ही में, इसी तरह के हमले के कारण सिस्टम विफलताओं ने जापानी कंपनियों को प्रभावित किया था।
Site Admin | जनवरी 2, 2025 6:08 अपराह्न
जापान में, साइबर हमले के कारण वेबसाइटों की सेवाएं बाधित
