जुलाई 9, 2024 11:48 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू – कश्‍मीर में कठुआ जिले में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने एक बड़ा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया

 

 

    जम्‍मू – कश्‍मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में कल आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने आज एक बड़ा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस मुठभेड में सेना के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे और पांच अन्‍य घायल हुए थे।

    हमारे संवाददाता ने बताया कि घने वन क्षेत्रों में तलाशी दल के लिए हेलीकॉप्‍टर, यू ए वी निगरानी, खोजी कुत्‍ते और मेटल डिटेक्‍टरों से सहायता ली जा रही है। कठुआ जिले के माचेडी, बदनोट, किंडली और लोहाई इलाकों में सेना, पुलिस और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल का संयुक्‍त दल घेराबंदी और तलाश अभियान चला रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि हमले में तीन से चार आतंकवादी थे जिनमें ज्‍यादातर विदेशी थे। ये उसी समूह का हिस्‍सा हैं जो बसंतगढ हमले में शामिल थे जिसमें पनारा गांव में 28 अप्रैल  को मुठभेड में एक रक्षा गार्ड मारा गया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है