जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तेरयाथ गांव के नजदीक कल शाम आतंकवादी हमले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और अन्य 33 लोग घायल हो गए। बस कटरा के पास शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल से कटरा जा रही थी। रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि इस घटना में बस ड्राइवर को गोली लग गई जिससे उसने बस का नियंत्रण खो दिया। घायलों को तेरयाथ, रियासी और जम्मू के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। श्री शाह ने कहा कि इस हमले में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।