जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने आज बीस दिन की गर्मी की छुट्टी की घोषणा की। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि यह अवकाश 10 जून से 29 जून तक रहेगा।
10 से 15 जून तक की अवधि उच्च न्यायालय के लिए ‘नो वर्क पीरियड’ होगी। जम्मू विंग में न्यायमूर्ति राहुल भारती 17 से 22 जून तक (अत्यावश्यक) मामलों की सुनवाई करेंगे और न्यायमूर्ति मोहम्मद यूसुफ वानी 24 से 29 जून तक अदालत की अध्यक्षता करेंगे। श्रीनगर विंग में, न्यायमूर्ति मोक्ष खजूरिया काज़मी 17 से 22 जून तक मामलों की सुनवाई करेंगे, और न्यायमूर्ति वसीम सादिक नरगल 24 से 29 जून तक अदालत का कामकाज देखेंगे।