मौसम विभाग ने कल तक के लिए छत्तीसगढ, ओडिसा, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य पद्रेश और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में तेज वर्षा की आशंका जताई है। मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों के दौरान तेज वर्षा की आशंका व्यक्त की गई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम राजस्थान में इस सप्ताह के दौरान सामान्य वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।