मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 11, 2024 5:30 अपराह्न

printer

चना दाल और साबूत चना के खुदरा बिक्री के लिए अतिरिक्‍त तीन लाख टन चना का भंडारण किया गया है

चना दाल और साबूत चना के खुदरा बिक्री के लिए अतिरिक्‍त तीन लाख टन चना का भंडारण किया गया है। आज लोकसभा में उपभोक्‍ता, खाद्य और लोक वितरण राज्‍य मंत्री बी. एल. वर्मा ने बताया कि भारत चना दाल 70 रूपये  और साबूत चना 58 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव से उपलब्‍ध हैं। श्री वर्मा द्वारा जारी इस वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि मूंग दाल और मसूर दाल भी भारत ब्राण्‍ड की श्रेणी में शामिल कर दी गई हैं।

भारत मसूर दाल 89 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेची जा रही है। अब तक कुल 12 दशमलव 35 लाख टन भारत चना दाल, पांच हजार छह सौ 63 टन से अधिक भारत मूंग दाल बेची जा चुकी है। उपभोक्‍ताओं को एक सौ 18 टन भारत मसूर दाल उपलब्‍ध कराई जा चुकी है। भारत ब्राण्‍ड में शामिल खाद्य वस्‍तुए खुदरा दुकानों से वितरित की जा रही हैं और नेफेड, केंद्रीय भंडार और भारतीय राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता सहकारी संघ – एनसीसीएफ के वाहनों तथा ई-कॉमर्स और खुदरा विक्रेताओं के द्वारा उपलब्‍ध कराई जा रही हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है