चना दाल और साबूत चना के खुदरा बिक्री के लिए अतिरिक्त तीन लाख टन चना का भंडारण किया गया है। आज लोकसभा में उपभोक्ता, खाद्य और लोक वितरण राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा ने बताया कि भारत चना दाल 70 रूपये और साबूत चना 58 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव से उपलब्ध हैं। श्री वर्मा द्वारा जारी इस वक्तव्य में कहा गया है कि मूंग दाल और मसूर दाल भी भारत ब्राण्ड की श्रेणी में शामिल कर दी गई हैं।
भारत मसूर दाल 89 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेची जा रही है। अब तक कुल 12 दशमलव 35 लाख टन भारत चना दाल, पांच हजार छह सौ 63 टन से अधिक भारत मूंग दाल बेची जा चुकी है। उपभोक्ताओं को एक सौ 18 टन भारत मसूर दाल उपलब्ध कराई जा चुकी है। भारत ब्राण्ड में शामिल खाद्य वस्तुए खुदरा दुकानों से वितरित की जा रही हैं और नेफेड, केंद्रीय भंडार और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ – एनसीसीएफ के वाहनों तथा ई-कॉमर्स और खुदरा विक्रेताओं के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।