केरल के वायनाड जिले में हुए भीषण भूस्खलन के बाद सेना आज लगातार पांचवे दिन राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और अन्य एजेंसियां प्रभावित क्षेत्र में शवों की तलाश कर रहे हैं।
सोचीपारा में फंसे दो लोगों को आज वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा चूरलमाला लाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, आज शाम गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से वायुसेना का रडार युक्त एएन-32 विमान कालिकट पहुंचा। राज्य सरकार ने प्रभावित क्षेत्र में खोज अभियान में तीव्रता लाने के लिए रडार उपकरणों की मांग की थी।