दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने राजधानी के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को शरणार्थियों के रूप में बसा दिया है। सुश्री आतिशी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट का उल्लेख किया है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला इलाक़े में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए निर्धारित फ्लैटों में स्थानांतरित कर देगी।
उधर, श्री पुरी ने इन दावों का खण्डन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसी भी रोहिंग्या प्रवासी को दिल्ली में सरकारी घर नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के दावे झूठे हैं और वास्तव में दिल्ली सरकार ही उन्हें शहर में पनाह देती है।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों को बसाकर उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जब इस मुद्दे को विधानसभा में उठाती है तो उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं। श्री गुप्ता ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग भी की।