मई 26, 2024 7:29 अपराह्न

printer

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैली की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने आज हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैली की। उन्होंने हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत उना और शिमला निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सिरमौर जिले में नाहन में रैलियों को संबोधित किया और लोगों से काग्रेस उम्मीदवार को वोट देने का अनुरोध किया। उन्होंने वायदा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रत्येक गरीब महिला के खाते में वर्ष में एक लाख रूपये जमा किये जायेंगे। इसके अलावा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और युवाओं को सरकारी क्षेत्र में तीस लाख नौकरी दी जायेगी। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में उन्होंने 22 लोगों के सोलह लाख रूपये के कर्ज माफ किये लेकिन वे हिमाचल प्रदेश में पिछले वर्ष बारिश से हुई आपदा से निपटने के लिए नौ हजार करोड रूपये नहीं दे पाये।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भाजपा ने युवाओं को दो करोड नौकरियां देने का वायदा किया था जिसे वह पूरी नहीं कर पाई। उन्होंने केंद्र में भाजपा सरकार पर अग्निवीर योजना लागू करने से लाखों युवाओं का भविष्य अंधेरे में डालने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रेली में उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है