निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक में कल होने वाले लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दो लाख 76 हजार दिव्यांग मतदाता हैं। शहरी क्षेत्रों में सक्षम मोबाइल एप्प के जरिए व्हील चेयर और परिवहन सुविधा बुक की जा सकती है। अब तक 756 दिव्यांग मतदाताओं ने व्हील चेयर बुक की हैं जबकि 489 दिव्यांगों ने मतदान केन्द्र पर आने-जाने के लिए परिवहन सुविधा बुक की है। सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए इस एप्प से कल शाम पांच बजे तक बुकिंग की जा सकती है।