कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के उन्नीस में से तेरह मजदूरों को सुरक्षित छत्तीसगढ़ लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते जनवरी महीने में दरभा ब्लॉक के कोलेंग, काच्छीरास और मुण्डागड़ के रहने वाले उन्नीस मजदूरों को अधिक पैसों का लालच देकर एजेन्ट ने कर्नाटक और तेलंगाना भेज दिया था। आरोप है कि चार महीने के बाद मजदूरों को उनके परिजनों से बात करने के लिए मना कर दिया गया और उन्हें बंधक बनाकर जबरदस्ती काम करवाया जाता था। इस मामले की शिकायत दरभा के सरपंच ने पुलिस में की। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा चार सदस्यों की टीम गठित कर उन्हें कर्नाटक और तेलंगाना भेजा गया। कर्नाटक के चित्रदुर्गा जिले से तेरह मजदूरों को सुरक्षित वापस ले आया गया है। बताया जाता है कि तेलंगाना के हैदराबाद में अभी भी छह मजदूर बंधक हैं। उन्हें जल्द वापस लाने की तैयारी की जा रही है।
Site Admin | मई 16, 2024 7:49 अपराह्न
कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के उन्नीस में से तेरह मजदूरों को सुरक्षित छत्तीसगढ़ लाया गया