जून 6, 2024 8:59 अपराह्न

printer

करणी सेना प्रमुख हत्याकांडः एनआईए ने पंजाब में गोल्डी बराड़ के सहयोगियों के कई ठिकानों पर तलाशी ली

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने करणी सेना प्रमुख हत्याकांड में गोल्डी बराड़ के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल करने के बाद, आज एक अन्य मामले में बराड़ के सहयोगियों के पंजाब स्थित परिसरों में कई स्थानों पर तलाशी ली। चंडीगढ़ में जबरन वसूली और गोलीबारी के मामले में आतंकवादी बराड़ और उसके सहयोगियों से जुड़े कुल नौ स्थानों पर एनआईए टीमों ने तलाशी ली।

 एनआईए ने आतंकी और उसके गिरोह के बारे में जानकारी देने की अपील की है। आतंकवादी और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी साझा करने या गिरोह से प्राप्त किसी भी धमकी भरे कॉल का खुलासा करने के लिए टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं।

जानकारी लैंडलाइन नंबर 0172-2682901 या मोबाइल नंबर 7743002947 (टेलीग्राम/व्हाट्सएप के लिए) पर साझा की जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

 अब तक की जांच से पता चला है कि गोल्डी बराड़ ने पंजाब के राजपुरा पंजाब, चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों के व्यापारियों से रंगदारी मांग कर फंड जुटाने की आपराधिक साजिश रची थी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है