अप्रैल 28, 2025 2:08 अपराह्न

printer

कनाडा में आज निर्णायक चुनाव

कनाडा में आज निर्णायक चुनाव होने जा रहा है। अमरीकी शुल्‍क और ट्रंप की विलय की धमकियों ने चुनाव की सरगर्मी को फीका कर दिया है।न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर में चुनाव आज शाम भारतीय समयानुसार छह बजे शुरू होगा और ब्रिटिश कोलम्बिया में कल सुबह साढ़े आठ बजे समाप्‍त होगा। 70 लाख से अधिक कनाडा के नागरिक पहले ही वोट कर चुके है।

   

 

वर्ष की शुरूआत पर कंजर्वेटिव पार्टी की आसानी से जीत दर्ज करने की उम्‍मीद थी, लेकिन ट्रंप द्वारा लगाए गए शुल्‍क और कनाड़ा को अमरीका के 51वें राज्‍य में बदलने को लेकर की गई टिप्‍पणियों ने राजन‍ीतिक परिदृश्‍य बदल दिया। इस कारण कनाडाई राष्‍ट्रवाद में वृद्धि हुई।

   

 

36 दिनों के अभियान के दौरान लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी ने ट्रंप द्वारा दी गई धमकी पर ध्‍यान केन्द्रित किया। उन्‍होंने कहा कि कनाडा को ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे विश्‍वसनीय व्‍यापार साझेदारों के साथ अपने संबंधों को सशक्‍त करना चाहिए।

 

 

वहीं कंजर्वेटिव पार्टी के पियरे पोलीवरे ने जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के नेतृत्‍व वाले पिछले दशक के कार्यकाल की आलोचना की। उन्‍होंने इस अभियान के दौरान घरों की बढ़ती कीमत, अपराध और बदलाव जैसे मुद्दों पर ध्‍यान केन्द्रित किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला