सितम्बर 14, 2024 5:07 अपराह्न | Hockey

printer

एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी टूर्नामेंट के अंतिम पूल मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को 2-1 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है  

 

चीन के उलूनब्‍यूर में एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी टूर्नामेंट के पांचवें और अंतिम पूल मैच में आज मौजूदा चैंपियन भारत ने पाकिस्‍तान को 2-1 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है।

    भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल किए जबकि पाकिस्तान की ओर से नदीम अहमद ने एक मात्र गोल किया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। दूसरी ओर पाकिस्तान ने पहला मुकाबला गंवाया है।

    चार बार का चैंपियन भारत इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुका है। भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। इस टूर्नामेंट में छह टीमें राउण्‍ड रोबिन प्रारूप में खेल रही हैं और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल मैच सोमवार को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच मंगलवार को होगा।