सितम्बर 14, 2024 8:28 पूर्वाह्न

printer

चीन में एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के अंतिम मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा

हॉकी में, गत चैंपियन भारत आज चीन के हुलुनबुइर में पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के अपने पांचवें और अंतिम पूल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा।

 

चार बार का चैंपियन भारत दक्षिण कोरिया के खिलाफ लीग चरण में लगातार चौथी जीत के बाद पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। भारतीय टीम वर्तमान में बारह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है और पाकिस्तान के खिलाफ परिणाम के बावजूद, राउंड-रॉबिन चरण में पहले स्थान पर रहेगी।

 

छह टीमों का टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जा रहा है, जिसमें शीर्ष चार टीमें 16 सितंबर को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 17 सितंबर को निर्धारित है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है