सितम्बर 26, 2024 8:21 अपराह्न | trees

printer

एक पेड मां के नाम अभियान को देशव्‍यापी सफलता

 

 

एक पेड मां के नाम अभियान से वृक्षारोपण में देशव्‍यापी सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 26 करोड पौधे लगाये गये हैं। राजस्‍थान ने सामुदायिक सहयोग से अपने लक्ष्‍य से ढ़ाई गुना वृक्षारोपण किया है।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा है कि इस अभियान का उद्देश्‍य न केवल माताओं का सम्‍मान है बल्कि सरकार और समुदाय की सहायता से टिकाऊ और हराभरा भविष्‍य बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली में पीपल का पौधा लगाकर एक पेड मां के नाम अभियान की शुरूआत की थी। इस अभियान के अंतर्गत 80 करोड पेड लगाने का लक्ष्‍य है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है