उत्तर प्रदेश में आज नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। सभी नौ विधानसभा सीटों पर 49 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद प्रशासन ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और प्रशासन पर लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया, जबकि भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया।