सितम्बर 20, 2024 5:24 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड में बनेंगे थाना स्तर पर वीडियो कांफ्रेसिंग सिस्टम युक्त रूम, हर जिले में खोले जाएंगे डेटा संग्रहण केंद्र

प्रदेश में थाना स्तर पर वीडियो क्रांफ्रेसिंग सिस्टम युक्त रूम तैयार किए जाएंगे, ताकि न्यायालयों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से साक्ष्य दिए जा सकें।  इससे पुलिसकर्मियों को काफी सुविधा मिलेगी और समय की बचत भी होगी। इसके अलावा विभिन्न अभियोगों से संबंधित साक्ष्यों के रख-रखाव के लिए सभी जिलों में साक्ष्य प्रबंधन केंद्र बनाया जाएगा। यह कार्य अभियोजन विभाग करेगा। नए अपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर देहरादून में हुई एक गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियोगों से संबंधित डेटा संग्रहण के लिए सभी जिलों में एक-एक डेटा स्टोरेज सेंटर भी स्थापित जाएगा। उन्होंने आमजन को नए आपराधिक कानूनों के संबंध में जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक ने सभी थानों को वीडियो क्रांफ्रेसिंग सिस्टम से जोड़ने के साथ ही निरीक्षक स्तर से मुख्य आरक्षी स्तर तक सभी अधिकारियों को टैबलेट, बॉडीवॉर्न कैमरा, मोबाइल क्राइम किट, फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसे उपकरण प्रदान किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर दिए जाने वाले एफएसएल किट से सम्बन्धित उपकरणों का भी प्रस्ताव तैयार कर लिया जाए। बैठक में घटनास्थल के निरीक्षण के लिए सभी जिलों  में एक-एक मोबाइल फांरेसिक वैन और थाना स्तर पर दुपहिया वाहन के साथ मोबाइल क्राइम किट दिए जाने का निर्णय भी लिया गया।
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है