मई 10, 2024 9:00 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड के सभी जिलों में मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जन जागकरूकता फैलाई जाएगीः स्वास्थ्य सचिव

उत्तराखंड के सभी जिलों में मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जन जागकरूकता फैलाई जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर. राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। देहरादून में राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पिछले कार्यों की प्रगति व आगे की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य नीति पर गंभीरता के साथ काम करने को कहा। बैठक में डॉक्टर कुमार ने राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरो में मानसिक स्वास्थ्य के विशेषज्ञों को आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है