अप्रैल 26, 2025 9:14 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के रतूड़ी सेरा और बन्दरकोट भूस्खलन क्षेत्र के पहाड़ी पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के रतूड़ी सेरा और बन्दरकोट भूस्खलन क्षेत्र के पहाड़ी पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

 

उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा को देखते हुए सीमा सड़क संगठन को 28 अप्रैल तक दोनों पैच पर सड़क के किनारे पड़े मलबा व बोल्डर को हटाने के निर्देश देते हुए सड़क को समतलीकरण करके वाहनों के निर्बाध आवागमन के लिए दो-लेन बनाने को कहा।