उच्च शिक्षा विभाग की देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उत्तराखंड के 10 उच्च शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिये चुना गया

उच्च शिक्षा विभाग की देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत प्रदेश के 10 उच्च शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिये चुना गया है। इन शिक्षण संस्थानों में राज्य विश्वविद्यालयों के परिसर और विभिन्न राजकीय महाविद्यालय शामिल हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को तकनीकी और कौशल के साथ प्रशिक्षित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को उद्यमशीलता, कौशल विकास और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। डॉ रावत ने बताया कि चुने गए 10 उच्च शिक्षण संस्थान, एग्री-फूड प्रोसेसिंग, आयुष एवं कल्याण, पर्यटन, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी, शिक्षा और महिला उद्यमिता सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एक हब के रूप में काम करेंगे। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत प्रदेश में हर वर्ष 10 उच्च शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जायेगा। चयनित संस्थानों को आर्थिक सहायता के तौर पर पांच लाख रुपये दिये जायेंगे। 

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है