इस्राइल की सेना ने कहा है कि उसने पश्चिमी तट क्षेत्र के अपने कब्जे वाले उत्तरी क्षेत्र में अभियान तेज कर दिया है। पिछले सप्ताह इस्राइली सेना ने नाबलुस के उत्तर स्थित तमून कस्बे पर हमला किया था जिसमें दस आतंकवादी मारे गये। सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार इस्राइली सेना इस क्षेत्र के चार और कस्बों और गांवों पर हमले की तैयारी कर रही है।
फलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यू ए एफ ए ने खबर दी है कि इस्राइली सेना के हमले और बुल्डोजर कार्रवाई में अनेक परिवारों को घरों को छोडना पड़ा।
पिछले महीने की 21 तारीख को इस्राइली सेना ने जेनीन पर एक बडी सैन्य कार्रवाई की थी। उनका कहना है कि उन्होंने आतकंवादियों के खिलाफ यह कार्रवाई की थी। फलिस्तीनियों के अनुसार इस हमले में कम से कम 25 लोग मारे गये थे।