हमास ने आज कहा कि यदि इजराइल युद्धविराम समझौता लागू करता है तो केवल एक अमरीकी इजराइली नागरिक तथा चार अन्य अपहृत लोगों के शवों को छोडा जाएगा। हमास ने इस समझौते को अपवाद बताया है जिसका उद्देश्य शांति वार्ता को पटरी पर लाना है। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संघर्ष विराम के दूसरे दौर की वार्ता को उसी दिन शुरू करने की आवश्यकता है जिस दिन ये अपहृत छोडे जाएंगे। हमास का कहना है कि ये वार्ता 50 दिन से अधिक नहीं चलनी चाहिए।
हमास के अधिकारियों ने कहा है कि इजराइल को मानवीय सहायता पर रोक हटाने की आवश्यकता है और मिस्र की ओर गाजा की सीमा पर रणनीतिक गलियारे से इजराइल को हट जाना चाहिए। हमास के पास कुल 59 लोग बंधक हैं जिनमें अमरीका के न्यू जर्सी का 21 वर्षीय ईडेन अलेक्जेंडर भी है। माना जाता है कि बंधकों में से 35 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
इजराइल ने हमास के प्रस्ताव पर संदेह व्यक्त किया है। इस बीच इजराइल ने गजा पट्टी में बेत लाहिया शहर में दो हवाई हमले किए हैं जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए हैं। इसमें एक स्थानीय रिपोर्टर भी शामिल है। इंडोनेशियाई अस्पताल ने शव आने की पुष्टि की है। इजराइल की सेना ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नही की है।