राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी द्वारा सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम-आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए पार्किंग सुविधाएं प्रदान करेगी। आरआरटीएस स्टेशनों पर तैयार किए जा रहे इन पार्किंग स्थलों पर 8 हजार से अधिक वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। इससे यात्री अपने निजी वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर नमो भारत ट्रेनों की सुलभ और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। आरआरटीएस कॉरिडोर पर दिल्ली से मेरठ के बीच 25 स्टेशन हैं।