सितम्बर 16, 2024 9:25 अपराह्न

printer

आगरा-वाराणसी सहित कई वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आगरा-वाराणसी सहित कई वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और आगरा के सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन पर पुष्प वर्षा कर इसको रवाना किया।

यह ट्रेन रात 11 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी के कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 8 कोच होंगे। नियमित परिचालन के दौरान यह शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन से लोग कम समय में लम्बी दूरी तय कर सकेंगे। उधर, दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के नये स्वरूप का भी प्रधानमंत्री ने वर्चुअल शुभारम्भ किया। इस ट्रेन में पहले 16 कोच थे, जिसे बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। वाराणसी के कैंट स्टेशन में इस ट्रेन के शुभारम्भ मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर और रविन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

21/07/24 | 11:28 पूर्वाह्न

आज गुरू पूर्णिमा है