आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग हिन्दी और अंग्रेजी में फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में, कल रात साढ़े नौ बजे “डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट” के विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव ध्रुबज्योति सेनगुप्ता, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ आर० विश्वेश्वरन और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सीजीएम तथा चीफ सेल्स मार्केटिंग ऑफिसर गुरशरण राय बंसल के साथ इसमें भाग लेंगे।
श्रोता डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के महत्व, पात्रता और अन्य तकनीकी पहलुओं के संबंध में हमारे विशेषज्ञों से टेलीफोन नंबर 011 – 23421050 और 011 – 23314444 पर प्रश्न पूछ सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए कल रात साढे नौ बजे से टेलीफोन नंबर डायल कर सकते हैं।
इसके अलावा, श्रोता व्हाट्सएप के माध्यम से 9289094044 नंबर पर अपने प्रश्न भेज सकते हैं या हैशटैग आस्क एआईआर के साथ एक्स पर अपने प्रश्न पोस्ट कर सकते हैं।