अमरीका में तूफान बेरिल की तेज़ हवाओं और मूसलाधार बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई। तूफान के कारण सैकड़ों उड़ानें रोक दी गईं हैं और तेल बंदरगाह बंद किए गए हैं। अमरीका के दक्षिण-पूर्व टेक्सास में 20 लाख से अधिक घरों और व्यवसायों की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। अमरीका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र–एनएचसी ने कहा कि ह्यूस्टन की ओर आगे बढ़ने से पहले तटीय टेक्सास शहर माटागोर्डा में तूफान बेरिल कमजोर हो गया है। तूफान से पिछले सप्ताह जमैका, ग्रेनेडा, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में अत्याधिक क्षति पहुंची थी। इस तूफान से कैरेबियन और टेक्सास क्षेत्र में कम से कम 12 लोगों मारे गए हैं।