ग्रामीण विकास मंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि अप्रैल 2021 से अब तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत एक लाख तीन हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। श्री चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 16 हजार किलोमीटर से अधिक और मध्य प्रदेश में नौ हजार दो सौ 95 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अतंर्गत देशभर में समान अवधि में ही कुल 17 हजार नौ सौ 49 सड़के और तीन हजार पांच सौ नौ पुलों का निर्माण भी किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि 25 हजार ग्रामीण कस्बों को हर मौसम में यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना का चौथा चरण शुरू किया जाएगा।