केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण की योजना के तहत पाँच राज्यों के लिए एक हज़ार छह सौ चार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है।
ये राज्य हैं बिहार, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र और केरल। समिति ने अक्टूबर 2023 के दौरान राज्य में विनाशकारी ग्लेशियल झील के फटने से उत्पन्न होने वाली बाढ़ से उत्पन्न होने वाली रिकवरी और पुनर्निर्माण आवश्यकताओं के लिए सिक्किम के लिए पांच सौ पचपन करोड़ से अधिक की राशि को भी मंज़ूरी दी।
मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने देश में आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की हैं। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत 28 राज्यों को 19 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक और राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष के तहत 16 राज्यों को तीन हज़ार 229 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए हैं।