मार्च 25, 2025 1:53 अपराह्न

printer

लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को अमृतसर की अदालत ने 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा

पंजाब में कट्टरपंथी उपदेशक और लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह के सात सहयोगियों को आज अमृतसर की अजनाला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्‍हें 28 मार्च तक और तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इन लोगों पर वर्ष 2023 में अजनाला पुलिस स्‍टेशन पर हमला करने का मामला दर्ज है।

    जिला पुलिस अधीक्षक गुरूविंदर सिंह ने बताया कि ढाई सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इनमें से 39 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

    इस मामले से संबंधित सात लोगों को 21 मार्च को असम के डिब्रूगढ़ जेल से लाकर न्‍यायालय में पेश किया गया था। अदालत ने उन्‍हें पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। इन सातों पर राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( एन एस ए) के तहत डिब्रूगढ़ जेल में हिरासत में रखा गया था।