Download
Mobile App

android apple
signal

October 14, 2024 8:16 AM

printer

Aaj Savere

दिल्‍ली जैसा शहर, जहां गर्मी पडती है तो पसीने छुडा देती है, और सर्दी पडती है तो कंपकपा देती है। यहां तक कि बरसात भी डूबो देने की हद तक पडती है। वहां आज कल का जो मौसम है वो इन सभी मौसमों की मार को भुलाकर, हटाकर, एक ताजगी, एक सुकुन और राहत का खूबसूरत अहसास कराता है। अब देखिए ना, एक तरफ अब भी कई जगहों पर एसी चल रहे हैं, मगर दूसरी तरफ सिर्फ पंखे की हवा में भी आसानी से गुजारा हो रहा है। गीजर आम तौर पर अभी तक चालू नहीं हुए हैं, मगर सुबह-सुबह अगर चार-पांच बजे नहाना हो तो गर्म पानी की जरूरत पडनी शुरू हो गई है। ये है, एक मिलाजुला सा अहसास, साल के सभी मौसमों की खुशगवारी का खूबसूरत संगम, ढलते अक्‍तूबर का ये पुरकशिश मौसम। आइये, इससे पहले ये गुलाबी मौसम हमारा साथ छोडकर, हमारा हाथ पकडकर हमें सर्दियों के सफर पर ले चले, इसका भरपूर लुत्‍फ उठा लेते हैं। मौसमों की इस रोलर-कोस्‍टर राइड पर सवार होकर आगाज करते हैं एफ. एम. सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज, आकाशवाणी गोल्‍ड पर, समाचार सेवा प्रभाग के कार्यक्रम आज सवेरे का। साथ हूं आपके मैं नईम अखतर और मेरी साथी रेनू कटारिया।  

 

HELLO NAEEM and a very warm welcome to all our listeners tuned in to Akashvani FM Gold on 100.1 Mhz and the Akashvani Network. We bring you, our ever exciting, daily news magazine programme- Aaj Savere wherein over the next half an hour we will bring you the latest in National and international News, Metro City Updates, as well as some historical -information related to this day, that is 14th of october. So, let us begin with the headlines first.

 <><><>

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में नई सरकार के गठन का रास्‍ता साफ करते हुए राष्‍ट्रपति शासन हटा दिया गया है। केन्‍द्र सरकार ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। नेशनल कॉफ्रेंस के उपाध्‍यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला ने जम्‍मू-कश्‍मीर में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को बहुमत मिला है।

<><><>

BJP has appointed Union Home Minister Amit Shah and Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav as Central observers for the Haryana BJP legislature party meeting to elect its leader.

The Party has also appointed Union Minister Pralhad Joshi and party’s National General Secretary Tarun Chugh as Central observers for the Jammu and Kashmir BJP legislature party meeting to elect its leader.

<><><>

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज अल्‍जीरिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। इनका उद्देश्‍य भारत और अल्‍जीरिया के संबंधों को मजबूत करना है। राष्‍ट्रपति अल्‍जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की सप्‍ताह भर की यात्रा के पहले चरण में कल शाम राजधानी अल्‍जीयर्स पहुंची।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अल्जीरियाई स्वतंत्रता संग्राम सैना‍नियों के सम्मान में बनाए गए मकाम इचाहिद स्मारक पर आज श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सिदी अब्देल्लाह विज्ञान और प्रौद्योगिकी पोल विश्वविद्यालय में भाषण भी देंगी और जार्डिन डी’एसाई के हम्मा गार्डन में इंडिया कॉर्नर का उद्घाटन करेंगी।

यात्रा के दूसरे चरण में राष्‍ट्रपति 16 अक्‍तूबर को मॉरिटानिया जाएंगी। वे 17 से 19 अक्‍तूबर तक मलावी में रहेंगी। इन देशों की यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। उनका व्‍यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और प्रवासी भारतीय समुदाय से भी मिलने का कार्यक्रम है। राष्‍ट्रपति की यात्रा का उद्देश्‍य अफ्रीका के इन देशों के साथ भारत के संबंघों का विस्‍तार और प्रगाढ करना है।

<><><>

Lok Sabha Speaker Om Birla, who is leading a Parliamentary delegation to the 149th Assembly of the Inter-Parliamentary Union (IPU), arrived in Geneva last night. In a social media post, Mr. Birla said that during his visit he will address the assembly on the theme “Harnessing science, technology and innovation for a more peaceful and sustainable future”. The assembly will continue till the 17th of this month. Mr Birla will participate in the meetings of the IPU’s Governing council and will meet the Indian Diaspora in Geneva today. Besides, he will also meet his counterparts from other Parliaments on the sidelines of the Assembly. The Delegation comprises, Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh Singh, Secretary General of both the houses and various other Members of Parliament.

<><><>

भारत की तान्या हेमंथ ने बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीत लिया है। उन्‍होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के बेंडिगो में ताइपे की तुंग सियो-टोंग को पराजित किया।  तान्या का यह कुल मिलाकर तीसरा और वर्ष का पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है। उन्होंने 2022 में इंडिया इंटरनेशनल और 2023 में ईरान फज्र इंटरनेशनल में खिताब जीते।

<><><>

Popular film producer, director and screenwriter Rajkumar Hirani was given the National Kishore Kumar Award in Khandwa, Madhya Pradesh yesterday on the occasion of 37th death anniversary of renowned singer and actor Kishore Kumar.Khandwa is the birth place of Kishore Kumar. MP Government’s Cabinet Minister Kunwar Vijay Shah gave away this national award.The award is given every year to the eminent artist by Directorate of Culture, Madhya Pradesh Government from 1997.

Many famous Bollywood actors, writers, producer-directors have received this award till date. Before award ceremony, Mr Hirani reached the Samadhi of Kishore Kumar and paid tribute to him.

 <><><>

The fourth Hockey India Senior Women Inter-Department National Championship will begin today at Major Dhyan Chand Stadium in New Delhi.  The tournament will feature 12 teams divided into four pools, and it will run till 21st of this month. During the league stage, each team will play against all other teams in their pool.

<><><>

The primary health centres in the State will have a help desk to guide patients, enhance efficiency and improve patient satisfaction. The director of public health  Dr. T.S.Selvavinayagam said that the staff at these desks will provide quick responses, accurate information and help patients resolve problems. Doctors and staff at PHCs have been directed to enhance operational efficiency , offer a better environment for patients and digitise patient records. Dr. Selva vinayagam has asked district health officials to set up a May I help You counter at all health centres. PHC will also have digital display screens for queue management, health awareness and other announcements. The aim is to ensure patients are comfortable. All documents including the OP sheets and access patient records on computers without compromising the patient safety.

<><><>

The Met department has predicted rains from today to 17th of this month. Heavy to very heavy rainfall has been issued to the Northern coastal districts of the State on the 15th and the 16th. Fishermen have been strictly warned not to venture into the seas for the next five days due to the prevalence of a low pressure which is likely to be formed in the Bay of Bengal today evening. With the advent of the North East Monsoon this week, the State is to receive widespread rains this week. The State Government has geared up for this monsoon season with the announcement of a helpline 1913 which will function round the clock. The Deputy Chief Minister Udhayanidhi said that Tamilnadu Alert App will disseminate weather alerts for the people to ensure safety. 13 thousand volunteers are ready to take up the assistance for relief and restoration work to help the people.

<><><>  

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिपावली से पहले राजधानी में एक हजार तीन सौ 23 किलोग्राम अवैध पटाखों का बड़ी खेप जब्त की है। प्रतिबंधित पटाखों की आपूर्ति करने वाले एक ड्राइवर सहित तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाहरी दिल्‍ली के बापरोला और किराड़ी गांव के दो गोदामों पर इस सिलसिले में छापेमारी की।

 <><><>

दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में सरस मेले की शुरुआत हो गयी है। 17 दिवसीय सरस मेले में क़रीब 30 राज्यों की 900 से ज़्यादा ग्रामीण महिला हस्तशिल्पी भाग ले रही हैं। यह कार्यक्रम केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और हरियाणा सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों के क्षमता निर्माण पर ज़ोर दिया जा रहा है।

 <><><>

दिल्‍ली सरकार ने बताया कि राजधानी में पिछले दो साल से लगातार जनवरी से अक्टूबर तक प्रदूषण के स्‍तर में गिरावट दर्ज की गई है। एक प्रेस वार्ता में दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सूचित किया कि पिछले दो साल से इस अवधि में 200 से अधिक प्रदूषण स्‍तर के अच्छे दिन दर्ज किए गए हैं। श्री राय ने बताया कि केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार इस बार दशहरा के अगले दिन भी दिल्ली की हवा साफ रही। उन्‍होंने कहा कि आमतौर पर इस दिन दिल्ली का प्रदूषण स्‍तर खराब श्रेणी में होता है, लेकिन इस बार बारिश नहीं होने के बावजूद भी हवा स्वच्छ रही।

इसके अलावा श्री राय ने जोर देते हुए कहा कि कल से अगर राजधानी में कोई धूल प्रदूषण फैलाता मिलता है तो उसके खिलाफ एंटी डस्ट कैंपेन के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 <><><>

The United States Surgeon General Dr Vivek Murthy who was on a visit to India last week propagated a legislation or policy to make social media safer for the younger generation. Addressing media persons in Bengaluru last week, he cited the example of safety standards in cars. He explained that social media and online relationships have led to isolation and loneliness. In several instances it has taken a toll on self esteem. The influence of the digital world has changed the way we relate to each other. It has hindered interpersonal communication and the urge to build good relationships. The parents have no experience of dealing with their children influenced by social media. He expressed interest in US-India collaboration in the area of Mental health care. He pointed at the Tele Manas programme of NIMHANS in India and hoped that both the countries could extend research cooperation in this area and to make mental healthcare accessible, acceptable and affordable to all.

<><><>

महाराष्ट्र के वरिष्ठ पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया

महाराष्ट्र के वरिष्ठ पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कई राजनीतिक नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने नेता बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास का दौरा किया। वरिष्ठ एनसीपी नेता की शनिवार को मुंबई में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

रविवार को मुंबई की एक हॉलिडे कोर्ट ने मामले में दो आरोपियों को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आगे कहा है कि उन्होंने मामले के सिलसिले में तीसरे आरोपी की पहचान कर ली है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक अन्य आरोपी प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। संदिग्धों, हरियाणा के गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

  <><><>

प्रतिष्ठित छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय (सीएसएमवीएस) ने एक मुम्बई गैलरी का समागम किया है, जो मुम्बई की कहानी प्रदर्शित करेगी।
संग्रहालय से जारी एक बयान के अनुसार, मुंबई गैलरी को एक ऐसे मंच के रूप में योजनाबद्ध किया गया है जो चक्रीय दीर्घकालिक प्रदर्शनियों के माध्यम से विविध विचारों को प्रदर्शित करेगा। ये शहर और उसके दैनिक जीवन के अनूठे पहलुओं को सामने ला सकता है। इसमें कहा गया है कि मुंबई गैलरी में पहली प्रदर्शनी उन लाखों लोगों को समर्पित है जिन्होंने इसे आकार दिया है और जिनके लिए यह शहर उनकी नियति और भविष्य है।

<><><>

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने को रविवार को मुंबई इंडियंस का फिर से मुख्य कोच नियुक्त किया गया। जयवर्धने ने इससे पहले 2017 से 2022 तक मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी। जयवर्धने के वैश्विक भूमिका में पदोन्नति के बाद, मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर को मुख्य कोच नियुक्त किया था।

<><><>

Temperatures are likely to dip sharply across Telangana state in the upcoming winter season. The India Meteorological Department (IMD) in its latest forecast revealed that the winter this year is likely to be severe for the state due to various reasons including possible La Nina conditions. The recurring La Nina phenomenon, characterised by cooler-than-normal ocean temperatures in the central and eastern Pacific, often results in colder winters in parts of India, including Telangana. This year’s forecast suggests another challenging winter ahead. The IMD warns that the impact of La Nina could extend beyond low temperatures, with higher chances of fog during the mornings, potentially disrupting visibility.

 <><><>

पश्चिम बंगाल सरकार ने आज राज्य सचिवालय नबान्न में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है। बैठक में अन्य डॉक्टर्स एसोसिएशन्‍स से भी उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है। कल उन्हें ईमेल भेजा गया था। आरजी कर मुद्दे पर जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है। भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों की हालत बिगड़ती जा रही है। आम लोग भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।

<><><>

दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

मुम्बई शाम या रात के समय बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।

कोलकाता में भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है।

Chennai is expected to have Partly cloudy sky with possibility of moderate rain or Thunderstorm. The minimum temperature will be around 27 degrees Celsius and maximum will be around 33 degrees.

Bengaluru is expected to have Generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The minimum temperature will be around 20 degrees Celsius and maximum will be around 28 degrees.

Hyderabad is expected to have Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers. The temperature will be hover between a minimum of 23 degrees and a maximum of 33 degrees Celsius.

<><><>

⦁ 1882 – शिमला में पंजाब विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। यह ब्रिटिश उपनिवेशवादी सरकार द्वारा कलकत्ता, मुंबई और मद्रास के बाद स्थापित किया गया भारत का चौथा विश्वविद्यालय था।

⦁ 1933 – जर्मनी ने मित्र राष्ट्रों के समूह से बाहर आने की घोषणा की।

⦁ 1943 – जापान ने फिलीपींस की स्वतंत्रता की घोषणा की।

⦁ 1955 – Colombo Plan conference held at New Delhi pleas for technological aid to Asia.

⦁ 1956 – Dr. Bhimrao Ramji, Ambedkar and about two lakh scheduled caste men and women embraced Buddhism in Nagpur.

⦁ 1981 – होस्नी मुबारक मिस्र के चौथे राष्ट्रपति बने।

⦁ 1985 – Assam Ganparishad established.

⦁ 1997 – Queen Elizabeth and Prince Philip visit Amritsar and spend time at the Jallianwala Bagh and Golden Temple complex.

⦁ 1998 – Prof. Amartya Sen (Indian Nobel Laureates), the economist-philosopher, awarded the Nobel Prize in economics for his contribution to welfare economics.

⦁ 2010 – राजधानी दिल्ली में चल रहे 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन हुआ।

<><><>

अब बात उन महान शख्सियतों की जिनका आज जन्‍म दिन, जयंती या पुण्‍यतिथ‍ि है।

शोभा नायडू भारत की प्रमुख कुचिपुड़ी नर्तकियों में से एक थीं। वह प्रसिद्ध स्वामी वम्पाति चिन्ना सत्यम की एक उत्कृष्ट शिष्या थीं। एक गुरु के रूप में शोभा नायडू ने भारत और विदेशों के कई छात्रों को प्रशिक्षित किया। अपनी नृत्य कला से उन्‍होंने देश ही नहीं विदेशों में भी सराहना पाई। शोभा नायडू ने अमेरिका के कई शहरों और ब्रिटेन समेत अन्‍य देशों में भी प्रस्‍तुतियां दीं।

⦁ पुरस्कार-उपाधि पद्म श्री, 2001

⦁ नृत्य चूडमानी पुरस्कार, 1982

⦁ संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1991

⦁ नृत्यिका सरमोनी पुरस्कार, 1996

 <><><>

Sir Cliff Richard is a British singer and actor. He has total sales of over 21.5 million singles in the United Kingdom and, as of 2012, was the third-top-selling artist in UK Singles Chart history, behind the Beatles and Elvis Presley.

In a career spanning over 65 years, Richard has amassed several gold and platinum discs and awards, including two Ivor Novello Awards and three Brit Awards. More than 130 of his singles, albums, and EPs have reached the UK Top 20, more than any other artist. Richard has had 67 UK top ten singles, the second highest total for an artist (behind Presley). He holds the record, with Presley, as the only act to make the UK singles charts in all of its first six decades. He has achieved 14 UK No. 1 singles, and is the only singer to have had a No. 1 single in the UK in each of five consecutive decades. He also had four UK Christmas No. 1 singles, two of which were as a solo artist; “Mistletoe and Wine” and “Saviour’s Day”. the most uplifting and happy songs for the happiest of time

<><><>

लाला हरदयाल प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे। लाला हरदयाल जी ने ‘ग़दर पार्टी’ की स्थापना की थी। विदेशों में भटकते हुए अनेक कष्ट सहकर लाला हरदयाल जी ने देशभक्तों को भारत की आज़ादी के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया। लाला हरदयाल जी ने दिल्ली और लाहौर में उच्च शिक्षा प्राप्त की। देशभक्ति की भावना उनके अन्दर छात्र जीवन से ही भरी थी। मास्टर अमीर चन्द, भाई बाल मुकुन्द आदि के साथ उन्होंने दिल्ली में भी युवकों के एक दल का गठन किया था। लाहौर में उनके दल में लाला लाजपत राय जैसे युवक सम्मिलित थे। एम. ए. की परीक्षा में सम्मानपूर्ण स्थान पाने के कारण उन्हें पंजाब सरकार की छात्रवृत्ति मिली और वे अध्ययन के लिए लंदन चले गए। वापस आकर वो ‘पंजाब’ नामक अंग्रेज़ी पत्र के सम्पादक बन गए। उनका प्रभाव बढ़ता देखकर सरकारी हल्कों में जब उनकी गिरफ़्तारी की चर्चा होने लगी तो लाला लाजपत राय ने आग्रह करके उन्हें विदेश भेज दिया। 1910 ई. में हरदयाल सेनफ़्राँसिस्को, अमेरिका पहुँचे। वहाँ उन्होंने भारत से गए मज़दूरों को संगठित किया। ‘ग़दर’ नामक पत्र निकाला। प्रथम विश्वयुद्ध आरम्भ होने पर लाला हरदयाल ने भारत में सशस्त्र क्रान्ति को प्रोत्साहित करने के लिए क़दम उठाए। हरदयाल ने भारत का पक्ष प्रचार करने के लिए स्विट्ज़रलैण्ड, तुर्की आदि देशों की भी यात्रा की। जर्मनी में उन्हें कुछ समय तक नज़रबन्द कर लिया गया था। वहाँ से वे स्वीडन चले गए, जहाँ उन्होंने अपने जीवन के 15 वर्ष बिताए। 4 मार्च, 1939 ई. को कुर्सी पर बैठा-बैठा विदेश में ही सदा के लिए पंचतत्त्व में विलीन हो गया।

 <><><>  

निखिल रंजन बैनर्जी 20वीं सदी में भारत के प्रमुख सितार वादकों में से एक थे। निखिल बैनर्जी का जन्म 14 अक्टूबर, 1931 में पश्चिम बंगाल राज्य के एक ब्राह्मण घराने में हुआ था। निखिल रंजन बैनर्जी को सितार बजाना इनके पिता जितेन्द्रनाथ बैनर्जी ने सिखाया। सितार बजाने की उनमें बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा थी। निखिल रंजन बैनर्जी ने नौ साल की उम्र में अखिल भारतीय सितार प्रतियोगिता जीती और जल्द ही ऑल इंडिया रेडियो पर सितार बजाने लगे। शुरुआती प्रशिक्षण के लिए जितेन्द्रनाथ के अनुरोध पर मुश्ताक़ अली ख़ाँ ने निखिल बैनर्जी को अपना शिष्य बनाया। निखिल बैनर्जी उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ से शिक्षा प्राप्त करना चाहते थे, लेकिन अलाउद्दीन ख़ाँ और शिष्य नहीं चाहते थे। अन्त में रेडियो पर निखिल बैनर्जी का सितार वादन सुनने पर अलाउद्दीन ख़ाँ ने अपना निर्णय बदला। मुख्यत: निखिल बैनर्जी उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ के शिष्य थे, लेकिन उन्होंने अली अकबर ख़ाँ से भी शिक्षा प्राप्त की। निखिल रंजन बैनर्जी को 1987 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में पद्म भूषण, 1968 में पद्म श्री और 1974 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया था।

<><><>

Sir Roger George Moore was an English actor. He was the third actor to portray fictional secret agent James Bond in the Eon Productions/MGM Studios film series, playing the character in seven feature films: Live and Let Die, The Man with the Golden Gun, The Spy Who Loved Me, Moonraker, For Your Eyes Only, Octopussy, and A View to a Kill. Moore was appointed a UNICEF Goodwill Ambassador in 1991 and was knighted by Queen Elizabeth II in 2003 for services to charity. In 2007, he received a star on the Hollywood Walk of Fame for his contributions to the film industry. He was made a Commander of the Order of Arts and Letters by the French government in 2008.

<><><>

बीरेन्द्र कुमार भट्टाचार्य असमिया साहित्यकार थे। इनके द्वारा रचित उपन्यास ‘इयारुइंगम’ के लिये उन्हें 1961 में ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ (असमिया) से सम्मानित किया गया था। 1979 में उन्हें ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। समाजवादी विचारों से प्रेरित बीरेन्द्र कुमार भट्टाचार्य कहानीकार, कवि, निबंधकार और पत्रकार थे। वे साहित्य अकादमी, दिल्ली और असम साहित्य सभा के अध्यक्ष भी रहे।

<><><>

सेकेंड लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय थे। उन्हें यह सम्मान सन 1971 में मरणोपरांत मिला। 1971 में हुआ भारत-पाकिस्तान युद्ध, जिसमें बांग्लादेश पाकिस्तान से छूटकर एक स्वतंत्र देश की तरह जन्मा, भारत के इतिहास में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। यह युद्ध 17 दिसम्बर, 1971 तक चला। इसमें पाकिस्तान ने मुहँ की खाई। वह न केवल हार गया, बल्कि उससे टूट कर उसका राज्य पूर्वी पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जन्मा, जो बांग्लादेश कहलाया। इस युद्ध में अनेक वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी। सेकेंड लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल उन्हीं में से एक हैं।

 <><><>

Khan Bahadur Ardeshir Irani (5 December 1886 – 14 October 1969) was a writer, director, producer, actor, film distributor, film showman and cinematographer in the silent and sound eras of early Indian cinema. He is considered one of the greatest personalities in recent Indian Cinema. He was the director of India’s first sound film Alam Ara. 

He was the producer of India’s first colour film Kisan Kanya. He was renowned for making films Hindi, Telugu, English, German, Indonesian, Persian, Urdu and Tamil.

He was a successful entrepreneur who owned film theatres,  gramophone agency, and a car agency.

Irani made one hundred fifty-eight films in a long and illustrious career of twenty-five years, between the First and Second World Wars. He made his last film, Pujari, in 1945. Irani was not compelled to live like Dadasaheb Phalke for he realised that the war was a time not suitable for the film business and therefore he suspended his film business during that time. He died on 14 October 1969 at the age of eighty-two, in Mumbai, Maharashtra.

<><><>

उस्ताद शाहिद परवेज़ खान इमदादखानी घराने से एक भारतीय शास्त्रीय सितार वादक हैं । वे इटावा घराने की सातवीं पीढ़ी के प्रमुख वादक हैं। उन्हें विशेष रूप से उनके गायन के वाक्यांशों और राग के आशुरचनाओं की गुणवत्ता के लिए सराहा जाता है, जिसे “गायक अंग” के रूप में जाना जाता है। इसका अनुवाद “गायन शाखा/अंग” होता है (“शाखा” और “अंग” यहाँ संगीत शैली को संदर्भित करते हैं)। सितार के दिग्गज, उस्ताद विलायत खान ने भारत और विदेशों में व्यापक रूप से स्वीकृत सितार शैली के रूप में गायकी अंग को पुनर्जीवित और फिर से पेश किया, और उनके भतीजे, उस्ताद शाहिद परवेज़ खान ने इस मशाल को वर्तमान समय में आगे बढ़ाया है।

⦁ पुरस्कार और सम्मान
⦁ कलाज्योति लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
⦁ 2006 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
⦁ 2012 में पद्म श्री पुरस्कार
⦁ AIR – शीर्ष ग्रेड कलाकार
⦁ सुर श्रृंगार
⦁ कुमार गंधर्व सम्मान
⦁ एमएल कोसर पुरस्कार
सितार

<><><>

 

अब समय आपसे विदा लेने का हो गया है। अनुमति दीजिए नईम अखतर और रेनू कटारिया…. को कार्यक्रम आज सवेरे यहीं समाप्त करने की। लेकिन आप सुनते रहिए आकाशवाणी गोल्‍ड FM सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज़ पर। अगर आप आज सवेरे कार्यक्रम को दोबारा सुनना चाहते हैं तो लॉग-ऑन कर सकते हैं हमारी वेबसाइट newsonair.com पर।
 

<><><>