Download
Mobile App

android apple
signal

March 28, 2025 3:20 PM

printer

दोपहर समाचार

मुख्‍य समाचार:-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अप्रैल को थाईलैंड और श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। वे बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और कोलम्‍बो में शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

  • विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने कहा – भारत अल्पसंख्यकों के साथ पाकिस्तान में हो रहे व्यवहार पर करीबी से नजर रख रहा है और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठा रहा है।

  • राज्‍यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा 16वीं सदी के राजपूत राजा राणा सांगा के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर हंगामा।

  • म्यांमार में आए दो बड़े भूकंपों में कई लोगों के मारे जाने की आशंका। बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 3 मई को आम चुनाव कराने की घोषणा की।

  • टेनिस में नोवाक जोकोविच, मियामी ओपन में इतिहास रचते हुए एटीपी मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।

********************

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के छठे संस्करण में शामिल होने के लिए 3 अप्रैल से थाईलैंड के बैंकॉक की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। श्री मोदी की यह यात्रा थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर हो रही है। प्रधानमंत्री बैंकॉक में छठे बिम्‍स्‍टेक शिखर सम्‍मेलन में शामिल होंगे। इस शिखर सम्मेलन का विषय “बिम्सटेक – समृद्ध, लचीला और खुला” है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार थाइलैंड की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान बिम्‍स्‍टेक नेताओं से सहयोग बढ़ाने के लिए उपायों पर चर्चा करने की उम्‍मीद है। इस यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर 4 अप्रैल से तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर श्रीलंका जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ सहयोग के क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई गणमान्य व्यक्तियों और राजनीतिक नेताओं के साथ बैठकों में हिस्‍सा लेंगे। श्री मोदी भारतीय वित्तीय सहायता से चलाई जा रही विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए अनुराधापुरा जाएंगे। आदर्श की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से आनंद।

********************

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत अल्पसंख्यकों के साथ पाकिस्तान में हो रहे व्यवहार पर करीबी से नजर रखता है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाता है। उन्‍होंने लोकसभा में एक प्रश्‍न के उत्‍तर में यह जानकारी दी। डॉ. जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारतीय प्रतिनिधि ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां मानवाधिकारों का हनन और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न होता है। उन्‍होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों का व्यवस्थित क्षरण पाकिस्‍तान की नीतियों में शामिल हैं।

 

विदेश मंत्री ने एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि भारत सरकार, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भी नज़र रखती है।

********************

विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका की यात्रा से दोनों देशों के बीच सुरक्षित और पारस्परिक रूप से लाभकारी गतिशीलता ढांचे को सुविधाजनक बनाने पर चर्चा हुई। विदेश मामलों के राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि भारत और अमेरिका द्वारा समय-समय पर गतिशीलता और प्रवास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाती है।

********************

राज्‍यसभा की कार्यवाही आज हंगामे के कारण दोपहर बारह बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की 16वीं सदी के राजपूत शासक राणा सांगा पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्‍पणी के मुद्दे पर शोर-शराबे के कारण कार्यवाही स्‍थगित हुई।

 

सभापति जगदीप धनखड ने कहा कि देश की महान विभूतियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्‍पणियां नहीं की जानी चाहिए और संसद सदस्‍यों को ऐसे लोगों के बारे में बात करते समय संवेदनशील होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि किसी भी व्‍यक्ति को ऐसी कोई टिप्‍पणी नहीं करनी चाहिए, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।

 

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सांसदों को सभापति द्वारा कही गई बातों का पालन करना चाहिए और राष्‍ट्रीय नायकों का अपमान नहीं करना चाहिए।

 

राणा सांगा को लेकर के जो वक्‍तव्‍य दिया और सुन के किसी को कैसे मंजूर होगा जो भाषा और जिस लहजे में माननीय सदस्‍य जी ने राणा सांगा के बारे में बोला है। कोई भी रीजन, कोई भी जाति का नेशल हीरो का अपमान नहीं करना चाहिए। देश में भी और सदन में भी।

 

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश के लिए लड़ने वाले हर व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए।

 

आज जो बातें कही राणा सांगा के बारे में, राणा प्रताप जी के बारे में उन सबका हम सम्‍मान करते हैं। दूसरी बात मैंने यह कहा कि कोई बात का आपको और उनमें इतिहासकार आपके और उनके अगर है उनमें मतभेद है तो आप जुड़ा। इसका मतलब ये नहीं किसी का घर जलाओ, किसी के घर के ऊपर बुलडोजर लगाओ, किसी के बच्‍चे को मारो।

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने समाजवादी पार्टी सांसद की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह निंदनीय है। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस समय सदन की कार्यवाही जारी है। उधर, लोकसभा में भी राणा सांगा पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा मुद्दा आज उठा। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राणा सांगा प्रेरणास्रोत हैं और देश ऐसे नायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव को भी बोलने की अनुमति दी गई, लेकिन शोरगुल के कारण वे अपना बयान पूरा नहीं कर सके।

********************

संसद की कार्यवाही और जानकारी के लिए बात करते हैं हमारे संवाददाता आनंद से।

प्रश्‍न-1 आनंद, संसद में आज किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई?

********************

म्यांमा में आज भूकंप के लगातार दो झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता सात दशमलव सात और छह दशमलव चार मापी गई। मांडले में प्रतिष्ठित अवा ब्रिज इरावदी नदी में गिर गया और कई इमारतें ढह गईं। भूकम्‍प का केंद्र सागाइंग के पास था। एक रिपोर्ट –

 

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी लगभग 900 किलोमीटर दूर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद बैंकॉक में निर्माणाधीन एक ऊंची इमारत ढह गई और हताहतों के बारे में अभी तक पता नहीं चला है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा ने भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। थाईलैंड के आपदा निवारण विभाग ने कहा कि भूकंप देश के लगभग सभी क्षेत्रों में महसूस किया गया। इधर, भारत में कोलकाता और इंफाल में भी भूकम्‍प के हल्के झटके महसूस किए गए। समाचार कक्ष से प्राची प्रिया। 

********************

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप को लेकर चिंता व्यक्त की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड के नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भारत सभी संभावित सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। श्री मोदी ने विदेश मंत्रालय को म्यांमार और थाईलैंड सरकारों के संपर्क में रहने को कहा है।

********************

सर्वोच्च न्यायलय ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के  सरकारी आवास पर अवैध नकदी मिलने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति वर्मा के घर से आग लगने की घटना के बाद नकदी बरामद की गई थीं। न्यायमूर्ति अभय ओका और न्यायमूर्ति उज्जल भूयान की पीठ ने याचिका पर सुनवाई की और आंतरिक जांच पूरी करने को कहा।

पीठ ने कहा कि अगर आंतरिक जांच में यशवंत वर्मा को दोषी पाया जाता है तो मुख्य न्यायाधीश के पास प्राथमिकी दर्ज कराने या सरकार से उन्हें हटाने की सिफारिश करने का विकल्प होगा। फिलहाल आंतरिक जांच चल रही है।

********************

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आज कठुआ जिले के जंगली इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान फिर से शुरू किया। कल हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और तीन सुरक्षाकर्मियों की मृत्‍यु हो गई है। इस घटना में एक अधिकारी समेत सात अन्य सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।

इस बीच, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद समर्थि‍त संगठन पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट ने मुठभेड़ की जिम्मेदारी ली है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

********************

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने देश में इस वर्ष 3 मई को आम चुनाव कराने की घोषणा की है। श्री अल्बनीज़ ने गवर्नर-जनरल सैम मोस्टिन से भेंट के बाद यह घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अगले कार्यकाल के लिए बहुत से वादे करते हुए मतदाताओं से वोट देने का आग्रह किया है।

********************

बांग्‍लादेश अंतरिम सरकार के मुख्‍य सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस ने आज सुबह पेइचिंग में चीन के राष्‍ट्रपति षी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। बैठक के दौरान द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की गई। मोहम्‍मद यूनुस 26 मार्च को चार दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे थे।

********************

खेल खबरों के साथ हैं निखिल :-

स्क्वैश में, भारत के अनाहत सिंह और अभय सिंह ने मुंबई में इंडियन ओपन 2025 के महिला और पुरुष सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अनाहत आज शाम फाइनल में हांगकांग की हेलेन टैंग के साथ खेलेंगी। यह मैच रात सवा आठ बजे से शुरू होगा। वहीं, अभय सिंह आज फाइनल में मिस्र के करीम एल टॉर्की के साथ खेलेंगे। यह मैच शाम सवा सात बजे से शुरू होगा। इस बीच, राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग के फाइनल में आज हरियाणा का सामना ओडिशा से होगा। यह मैच शाम 6 बजे से रांची में खेला जाएगा। तीसरे स्थान के लिए शाम 4 बजे झारखंड और मिजोरम आमने सामने होंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू का मुकाबला चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगा। यह मैच शाम साढे सात बजे से चेन्‍नई में खेला जाएगा। उधर, टेनिस में नोवाक जोकोविच एटीपी मास्टर्स वन थाउजेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2019 में 37 साल और सात महीने की उम्र में इंडियन वेल्स और मियामी ओपन के अंतिम चार में जगह बनाई थी। जोकोविच आज सुबह अमरीका के सेबेस्टियन कोर्डा को हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्‍की करने में सफल हुए। 37 वर्षीय जोकोविच कल फ्लोरिडा में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव का सामना करेंगे।

********************

घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स और निफ्टी आज दोपहर के कारोबार में मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स 208 अंक गिरकर 77 हजार 399 पर था। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 72 अंक गिरकर 23 हजार 520 पर आ गया।

********************

मुख्य समाचार एक बार फिर :-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अप्रैल को थाईलैंड और श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। वे बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और कोलम्‍बो में शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

  • विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा – भारत अल्पसंख्यकों के साथ पाकिस्तान में हो रहे व्यवहार पर करीबी से नजर रख रहा है और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठा रहा है।

  • राज्‍यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा 16वीं सदी के राजपूत राजा राणा सांगा के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर हंगामा।

  • म्यांमार में आए दो बड़े भूकंपों में कई लोगों के मारे जाने की आशंका। बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने 3 मई को आम चुनाव कराने की घोषणा की।

  • टेनिस में नोवाक जोकोविच, मियामी ओपन में इतिहास रचते हुए एटीपी मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। 

********************