मुख्य समाचार:-
- विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा– आने वाले दशकों के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना भारत की कूटनीति का एक प्रमुख उद्देश्य है।
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर विजयादशमी पर सामाजिक सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के कई कार्यक्रम शुरू करेगा।
- राष्ट्र आज, शहीद दिवस पर महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा– स्वतंत्रता और न्याय के लिए क्रांतिकारियों का निडर प्रयास देश को प्रेरित करता रहेगा।
- बास्केटबॉल में, भारत ने फाइनल क्वालीफायर मैच में मेजबान बहरीन को हराकर फीबा पुरुष एशिया कप में जगह पक्की की।
- आई.पी.एल.-टी-20 क्रिकेट में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से और चेन्नई सुपर किंग्स का मुंबई इंडियंस से।
***************
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है और इसे ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक संबंधों को विकसित करना होगा। कल मुंबई में मीडिया के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के तमाम फायदों की बातें सुनने के बाद, आज दुनिया भर में औद्योगिक नीतियों की सच्चाई, निर्यात पर नियंत्रण तथा शुल्क को लेकर स्पर्धा की स्थिति सबके सामने है। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि आने वाले दशकों के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना भारत की कूटनीति का एक प्रमुख उद्देश्य है।
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत पारंपरिक जीवाश्म ईँधन से आगे बढ़ रहा है और बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर को अपनाने पर काम रहा है।
विदेश मंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का विचार हमारी विदेश नीति से भी जुड़ा है। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि प्रतिरक्षा और सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामलों में भी भारत की कूटनीति यह सुनिश्चित करने की रही है कि हमारे सशस्त्र बल और हमारा कारोबार अधिकाधिक पक्षों के साथ जुड़े रहें।
***************
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एआई शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन के साथ हाल की बातचीत पॉडकास्ट के रूप में अब कई भाषाओं में उपलब्ध है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इसका उद्देश्य बातचीत को ज्यादा से ज्यादा श्रोताओं तक पहुंचाना है।
***************
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस वर्ष अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, कई आउटरीच कार्यक्रमों की योजना बनाई है। संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने आज बेंगलुरु में संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिन की बैठक के बाद कहा कि इस अवसर पर कोई औपचारिक समारोह नहीं होगा, लेकिन इस वर्ष विजयादशमी पर कई आउटरीच कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। श्री होसबोले ने कहा कि इन कार्यक्रमों के जरिए सामाजिक भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए मंडल और बस्ती स्तर पर जन संपर्क कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
विमर्श को बदलना है द नॉरेटिव देडइज सेट मेनी ए टाइम हज बीन डिस्टोर्टेड वन इस लिए इस विमर्श को बदलने के लिए और सत्य को सही, सत्य को स्थापित करने के लिए जिला केंद्रो पर प्रमुख गोष्ठी के द्वारा हम ऐसे समाज में उपयोगी, राष्ट्र उपयोगी विषयों को अपने देश के वैचारिक अधिष्ठान के आधार पर करेंगे।
औरंगजेब विवाद के संबंध में श्री होसबाले ने कहा कि औरंगजेब भारतीय लोकाचार और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करता। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि धर्म-आधारित आरक्षण संवैधानिक नहीं है और कई न्यायालयों में इसे खारिज किया जा चुका है।
***************
सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास पर बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की आंतरिक जांच रिपोर्ट कल रात जारी कर दी। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटों के चार से पांच अधजले ढेर मिले थे। रिपोर्ट में 14 मार्च को होली की रात न्यायमूर्ति वर्मा के आवास पर आग बुझाने की वीडियो और चित्र शामिल हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति का गठन किया है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को न्यायमूर्ति वर्मा को कोई न्यायिक कार्य नहीं सौंपने का भी निर्देश दिया है।
न्यायमूर्ति वर्मा ने अपने जवाब में कहा है कि उनके आवास पर नकदी मिलने के आरोप, उन्हें फंसाने और बदनाम करने की साजिश है।
***************
कृतज्ञ राष्ट्र देश के तीन महान स्वतंत्रता सेनानी – शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। तीनों वीर सपूतों को आज ही के दिन वर्ष 1931 में लाहौर के केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गई थी। इन तीनों क्रांतिकारियों को 17 दिसंबर, 1928 को एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी सैंडर्स को गोली मारने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी। एक रिपोर्ट –
ब्रिटिस हुकूमत शहीद–ए–आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को निर्धारित तिथि से एक दिन पहले फांसी देने के बाद, उनके शवों को गुप्त रूप से फिरोजपुर के हुसैनीवाला में सतलुज नदी के तट पर अंतिम संस्कार के लिए ले आई थी। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक उन तीन शहीदों की क्रांतिकारी भावना को दर्शाता है, जिन्होंने मातृभूमि भारत के लिए हंसते–हंसते शहादत को गले लगाकर स्वतंत्रता की अमर ज्योति जलाई थी। आज लोग तीनों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस स्थान पर आ रहे हैं। फिरोजपुर रेलवे डिवीजन ने भी फिरोजपुर कैंट से हुसैनीवाला तक जाने के लिए छह विशेष शहीदी मेला रेलगाडियां शुरू की हैं। भगत सिंह जी ने एक बार कहा था – दिल से रुकी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी, ख़ुशबू – ए – वफ़ा आयेगी। यही उन्होंने और उनके साथियों ने देश के लिए किया, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।
***************
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शहीद दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों– भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए श्री मोदी ने इन क्रांतिकारियों के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण किया।
आज इतने बरसों बाद भी अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान की गाथा देश के बच्चे बच्चे की जुबान पर है। शहीद दिवस पर मैं देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सभी वीर वीरांगनाओं को कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से भावांजलि अर्पित करता हॅू।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता और न्याय के लिए क्रांतिकारियों का अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।
श्री मोदी ने सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक और महान स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने डॉ. लोहिया को दूरदर्शी नेता बताया। श्री मोदी ने कहा कि डॉक्टर लोहिया ने अपना जीवन वंचितों को सशक्त बनाने और एक मजबूत भारत के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया।
राम मनोहर लोहिया पिछली शताब्दी के महान विचारक जिनके चिंतन का प्रभाव आज के हिंदुस्तान की राजनीति पर कहीं ना कहीं नजर आता है 1942 हिंद छोड़ो आंदोलन में अपनी तीव्रता पर पहुंचा और ऐसे समय में राम मनोहर लोहिया देश को बचाने के लिए जेलों में भी सत्याग्रह करके पहुंचते रहे।
***************
आज शहीद दिवस पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
***************
इधर, हरियाणा के पलवल में हुडा सेक्टर 2 से शहीद स्मारक तक एक रैली का आयोजन किया गया। इसे राज्य के खेलमंत्री गौरव गौतम ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
***************
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-सी.यू.ई.टी. के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र 24 मार्च तक जमा कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 25 मार्च रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर दी गई है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट सीयूईटी डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट आईएन (cuet.nta.nic.in) पर 26 से 28 मार्च के बीच आवेदन पत्र के विवरण में सुधार कर सकते हैं।
देश के विभिन्न शहरों और देश से बाहर 15 शहरों में कंप्यूटर आधारित सीयूईटी परीक्षा 08 मई और पहली जून के बीच आयोजित की जाएगी।
***************
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण-एपीडा ने कहा है कि पारंपरिक भारतीय गोली सोडा फिर से वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। इसे गोली पॉप सोडा के नए ब्रांड नाम से बाज़ार में उतारा गया है। उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस लोकप्रिय पेय ने अपने नए कलेवर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में शानदार वापसी की है। इसने अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और खाड़ी देशों के बाजारों में अच्छी पैठ बना ली है। खाड़ी क्षेत्र के सबसे बड़े खुदरा बिक्री केंद्र– लुलु हाइपरमार्केट में भी इसकी लगातार आपूर्ति की जा रही है।
***************
खेल
भारतीय बास्केटबॉल टीम ने फीबा पुरुष एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम ने कल रात क्वालिफाई मुकाबले में मेज़बान बहरीन को 81-77 से हराया। अब भारतीय टीम सऊदी अरब के जेद्दा में 5 से 17 अगस्त तक होने वाले कांटिनेंटल टूर्नामेंट में खेलेगी।
उधर, भारतीय बास्केटबॉल टीम ने फीबा पुरुष एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम ने कल रात क्वालिफाई मुकाबले में मेज़बान बहरीन को 81-77 से हराया। अब भारतीय टीम सऊदी अरब के जेद्दा में 5 से 17 अगस्त तक होने वाले कांटिनेंटल टूर्नामेंट में खेलेगी।आई.पी.एल.-टी20 क्रिकेट में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच हैदराबाद में दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। आज ही एक अन्य मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। यह मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता में कल कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया।
भारत के टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने पुर्तगाल के अपने जोड़ीदार नूनो बोर्जस के साथ मियामी ओपन के पुरुष वर्ग में प्री–क्वॉटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भांबरी और बोर्जस की जोड़ी ने भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी को 6-4, 3-6 और 10-7 से हराया। अब यूकी और बोर्जस की जोड़ी का मुकाबला ब्रिटेन के जेमी मुर्रे और चेक गणराज्य के एडम पैवलासिक की जोड़ी से होगा।
इस बीच, तुर्की के अंताल्या में भारत की प्रणति नायक ने फेडरेशन इंटरनेशनेल डी जिमनास्टिक विश्व कप में महिला वॉल्ट फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया है। समाचार कक्ष से मनीषा खन्ना।
***************
नई दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स में निशानेबाजी प्रतियोगिता में आज सागर बालासाहेब कटले ने 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड एसएच-1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। मोना अग्रवाल ने रजत पदक औऱ दीपक सैनी ने कांस्य पदक हासिल किया। मोना अग्रवाल ने आकाशवाणी को बताया कि यह टूर्नामेंट देश भर से उभरती युवा प्रतिभाओं को पहचानने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
बिगिनर्स के लिए जिन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट चाहिए या एक अच्छा प्लेटफार्म चाहिए उनके लिए यह बहुत अच्छा एक अपॉर्चुनिटी है, क्योंकि यहां पर हर लेवल का कंपटीशन है, हर लेवल के खिलाड़ी आते हैं और आपको उनके अंदर अपने आप को मेंटेन करना होता है। एक तरह से मैं कहूंगी कि यह दूसरा नेशनल गेम्स ही है।
अब खेल की ताजा जानाकारी के लिए दिल्ली के कर्णी सिंह स्टेडियम में मौजूद हमारे संवाददाता अभिषेक कपिल के पास चलते हैं।
प्रश्न – अभिषेक इस समय कौन से मुकाबले चल रहे हैं ?
***************
युवा कार्यक्रम और खेलमंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने रोजमर्रा के जीवन में नियमित व्यायाम और साइकिल चलाने पर जोर दिया है। उन्होंने आज लखनऊ से फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल अभियान की शुरूआत की। श्री मांडविया ने कहा कि साइकिल चलाने से शरीर फिट रहता है और पर्यावरण का संरक्षण भी होता है।
साईकल पॉल्युशन का सॉल्यूशन भी है। साईकल फिट रहने का मंत्र है। साइकिलिंग से मेंटली और फिजिकली फिटनेस भी बढ़ती है। साइकिलिंग से फ्यूल की बचत होती है और हमारा विदेशी हुडियावरण भी बचता है। इसलिए मैं देश के सभी नागरिक को आह्वान करता हॅू कि हर संडे एक घंटे के लिए साइकिलिंग करें और अपने स्वयं को फिट रखें।
***************
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज पर सीएजी की रिपोर्ट सोमवार को सदन में पेश की जाएगी। बजट मंगलवार को पेश किया जाएगा और उस पर 26 मार्च को चर्चा होगी।
***************
मुख्य समाचार एक बार फिर :-
- विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा– आने वाले दशकों के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना भारत की कूटनीति का एक प्रमुख उद्देश्य है।
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर विजयादशमी पर सामाजिक सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के कई कार्यक्रम शुरू करेगा।
- राष्ट्र आज, शहीद दिवस पर महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा– स्वतंत्रता और न्याय के लिए क्रांतिकारियों का निडर प्रयास देश को प्रेरित करता रहेगा।
- बास्केटबॉल में, भारत ने फाइनल क्वालीफायर मैच में मेजबान बहरीन को हराकर फीबा पुरुष एशिया कप में जगह पक्की की।
- आई.पी.एल.-टी-20 क्रिकेट में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से और चेन्नई सुपर किंग्स का मुंबई इंडियंस से।
***************