Iran warns of the threat of "uncontrollable explosion" of situation in Middle East
India Climbs to 7th Place in Global Climate Performance Index, Emphasizing Renewable Energy Gains
S&P 500 climbs 0.4 percent to 4,604 points
Officers Training Academy, Gaya holds its 24th Passing Out Parade
J&K: Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches Goha of Marmat Block of Doda district
CBI files chargesheet against 9 accused in Manipur abduction and murder case
Viksit Bharat Sankalp Yatra continues its impactful journey in J&K‘s Reasi district
FIH Junior Hockey WC: India beat Canada in their last group-stage game in Kuala Lumpur
Russia launches cruise missile barrage on Ukraine after long pause
मुख्य समाचार
विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा- भारत-ऑस्ट्रेलिया की रणनीतिक साझेदारी तेजी से बढ रही है। 14वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की वार्ता नई दिल्ली में संपन्न।
उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में बचाव अभियान जारी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन चैनलों से बचाव अभियान को सनसनीखेज न बनाने को कहा।
राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इफ्फी में '48 घंटे के फिल्म मेकिंग चैलेंज की शुरूआत की।
और, पंकज आडवाणी ने दोहा में बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में 26वां विश्व खिताब जीता।
----------
विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की रणनीतिक साझेदारी तेजी से बढ रही है। उन्होंने आज ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वांग के साथ 14वीं मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लिया। दोनों मंत्रियों ने त्रिस्तरीय, चार-स्तरीय और बहुपक्षीय मंचों पर निकट सहयोग के बारे में चर्चा की। उन्होंने हिन्द प्रशांत और पश्चिमी एशिया पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। डॉ.जयशंकर ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया संबंधों के हर पहलू में तेजी आ रही है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि उदार लोकतंत्र और क्वाड सहयोगी के रूप में भारत और ऑस्ट्रेलिया नियम आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की दिशा में कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रलिया की मुक्त, खुले, समावेशी, समृद्ध और नियम आधारित हिन्द प्रशांत क्षेत्र को लेकर साझा प्रतिबद्धता है। श्री जयशंकर ने कहा कि उन्होंने पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और आसियान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने आतंकवाद, कट्टरपंथ और उग्रवाद पर भी बातचीत की।
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अगले वर्ष फरवरी में पर्थ में हिन्द महासागर सम्मेलन का आयोजन करेगा।
-----------
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। बचाव अभियान में और तेजी लाने के लिए सुरंग के ऊपरी हिस्से से वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन घटनास्थल पर पहुंच गई है। फंसे हुए मजदूरों से बचाव दल ने एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा के जरिए बातचीत की और सुरंग के भीतर सभी मजदूर सुरक्षित हैं।
---------
इस बीच, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन चैनलों से मजदूरों के बचाव अभियान से सम्बंधित समाचारों को प्रेषित करते समय संयम बरतने तथा इन्हें सनसनीखेज ना बनाने को कहा है। मंत्रालय ने आज एक परामर्श जारी कर कहा है कि समाचार चैनल सुरंग के निकट से बचाव अभियान से संबंधित वीडियो और किसी तरह की पोस्ट प्रेषित करने से बचें। चैनलों से यह भी कहा गया है कि बचाव अभियान से संबंधित समाचारों की हेडलाइन, वीडियो और चित्र प्रेषित करते समय सावधानी और संवेदनशीलता बरती जानी चाहिए।
राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। राजस्थान में आज भी बड़े नेताओं की चुनावी सभाओं का दौर जारी रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारां ज़िले के अंता, कोटा और करौली में जनसभाओं को संबोधित किया। कोटा में उन्होंने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण है और भाजपा के शासन काल में देश में डिज़िटल क्रांति आयी। प्रदेश में वर्तमान सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 5 साल में युवाओं के सपनों को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पेपर लीक करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने खैरथल, नीम का थाना और नवलगढ में कहा कि भाजपा ने देश को सुरिक्षित करने का काम किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जालोर जिले के आकोली और बाडमेर जिले के बायतू में जातिगत जनगणना की पैरवी की और कहा कि राज्य में भी जातिगत जनगणना करवाई जायेगी।
बसपा प्रमुख मायावती, राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल, आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, राष्टीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी, जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी जनसभाओं को संबोधित किया।
भाजपा नेता केंद्र सरकार की योजनाओं और महत्वपूर्ण निर्णयों की चर्चा करने के साथ देश की सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में भी बता रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पिछले पांच साल में राज्य सरकार की ओर से लागू की गयी जनकल्याणकारी योजनाओं और सात गारंटी को ज्यादातर सभाओं में दोहरा रहे हैं। जातिगत जनगणना की बात भी प्रमुखता उठायी जा रही है। इसके अलावा, दोनों दल अपने घोषणा पत्रों में किये वादों का जिक्र कर लोगों को लुभाने के प्रयास में जुटे हैं। अन्य दलों के नेता भाजपा और कांग्रेस की खामियों को गिना रहे हैं। इन सबके बीच, स्थानीय स्तर पर प्रत्याशियों की छवि और सक्रियता के बारे में ज्यादा चर्चा हो रही है- सुदर्शन नाहर के साथ जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर ।
तेलंगाना में भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के0 चंद्रशेखर राव सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने प्रचार किया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडण्वीस ने राज्यसभा सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण और भाजपा राज्य इकाई अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी के साथ मुशिराबाद विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया। तीनों नेताओं ने भारत राष्ट्र समिति पर राज्य में परिवारवाद शासन चलाने का आरोप लगाया। भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के चन्द्रशेखर राव ने कहा है कि उनकी पार्टी पिछली बार की तुलना में बेहतर बहुमत से राज्य में सरकार बनाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अविभाजीत आंध्र प्रदेश में अपने शासनकाल में पीने और सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध करने में विफल रही। कांग्रेस राज्य इकाई अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि भारत राष्ट्र समिति को दो बार मौका मिला लेकिन उन्होंने लोगों के लिए कुछ नहीं किया। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से वीरेन्द्र कौशिक।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राजस्थान विधानसभा चुनाव के इंतजामों की समीक्षा की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बैठक में सभी पर्यवेक्षकों से सतर्क रहने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा।
--------
भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने आज नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग में राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पर चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने निर्वाचन आयोग के समक्ष कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित भ्रामक और शरारतपूर्ण विज्ञापनों का मुद्दा उठाया। श्री मांडविया ने कांग्रेस पर राजनीति में अनैतिकता का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की।
कांग्रेस पार्टी हमेशा पॉलिटिक्स में अनएथिकल प्रैक्टिस करती है, जैसा उन्होंने राजस्थान में किया। हमने आज बहुत आग्रहपूर्वक इलेक्शन कमीशन को कहा है कि आप ही इलेक्शन कमीशन के द्वारा लोकशाही मूल्यों का जतन करने के लिए न्यायिक इलेक्शन हों, इसके लिए तुंरत ही कांग्रेस के सामने कार्रवाई करें।
केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री परूषोत्तम रूपाला ने कहा है कि मत्स्य विभाग ने तटीय राज्यों के मुसीबत में फंसे मछुआरों की मदद के लिए इसरो द्वारा उपलब्ध कराए गए ट्रांसपोंडरों का वितरण शुरू कर दिया है। श्री रूपाला ने वैश्विक मत्स्य सम्मेलन 2023 का उद्धाटन करने के बाद कहा कि ये वायरलैस उपकरण मुसीबत में फंसे मछुआरों का पता लगाने में सुरक्षा एजेंसियों की मदद करेंगे और इनसे मछुआरों को भी मछली पकडने में आसानी होगी।
एक ट्रांस्पोंडर के रूप में जो इसरो के साथ मिलकर एक नया टूल्स हम फिशरमैनों को देने का प्रारम्भ कर रहे हैं। इसके जरिए समुद्र के बीच वो अपना लॉकेशन दिखा सकेगा, बात कर सकेगा, परिवार के साथ जुड सकेगा, कॉस्ट गार्ड के साथ जुड सकेगा। सबसे बडा महत्वपूर्ण इनका बेनीफिट यह होने वाला है कि यह फिश कैच के लिए भी उनको पता लगेगा कि किस एरिया में मुझे जाना है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि सरकार फिल्म जगत में रोजगार सृजन और रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढावा देने तथा युवाओं को उत्कृष्टता हासिल करने में प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री ठाकुर ने गोवा में आज भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में 75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टुमारो पहल के अंतर्गत 48 घंटे के फिल्म मेकिंग चैलेंज का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।
75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टुमारो में मणिपुर, ओडिसा और मध्य प्रदेश सहित 19 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में असाधारण अवसर उपलब्ध कराना है। इस वर्ष टेलैंट कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें फिल्मकारों को जानेमाने निर्माताओं, उनके सहयोगियों, स्टूडियो और ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुडे लोगों से मिलने, संवाद करने तथा जुडने का मौका मिलेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि इससे युवाओं और उद्योग के बीच संपर्क और सहयोग को बढावा मिलेगा। श्री ठाकुर ने फिल्म बाजार में वीएफएक्स और टेक पवेलियन का भी उद्घाटन किया। अशोक शुक्ला की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से स्वाति रखेजा।
भारत ने कहा है कि वह गजा में इजरायल हमास संघर्ष के कारण हो रही मानवीय त्रासदी को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करता है। विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने ब्रिक्स की वर्चुअल असाधारण संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गजा में तत्काल मानवीय सहायता और राहत पहुंचाए जाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी बंधकों की रिहाई भी महत्वपूर्ण है।
बिहार में सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढाकर 65 प्रतिशत करने का कानून आज से लागू हो गया है । इस संबंध में राज्य सरकार ने गजट अधिसूचना प्रकाशित कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को संत मीराबाई जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा जाएंगें। इस कार्यक्रम का आयोजन संत मीराबाई की 525वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री संत मीरा बाई के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ और शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ. एसएस बद्रीनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा कि आंखों की देखभाल में डॉ. बद्रीनाथ के योगदान और समाज के प्रति उनकी अथक सेवा ने एक अमिट छाप छोड़ी है।
-------
केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में, करगिल के दूरदराज के इलाकों द्रास के मुश्कू, जंसकार के लुंगनाक और करगिल के वास में रह रहे लोगों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा से बडी राहत मिली है, क्योंकि इससे उन्हें घर पर ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने का अवसर मिल गया है।
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 276 अंक बढकर 65 हजार 931 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89 अंक चढकर 19 हजार 783 पर पहुंच गया।
भारत के पंकज आडवाणी ने 26वीं बार विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में पंकज आडवाणी ने सौरव कोठारी को हराया। वे ग्रांड डबल हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। पंकज ने अपना पहला विश्व खिताब 2003 में जीता था। पंकज एशियन गेम्स 2006 और 2010 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
नीति आयोग के अंतर्गत अटल नवाचार मिशन ने आज नई दिल्ली में रैपिड इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपेंशन राइज एक नये उत्प्रेरक कार्यक्रम की शुरूआत की । इस कार्यक्रम के तहत भारत और आस्ट्रेलिया में कार्यरत स्टार्टअप और लघु तथा मध्यम उद्यमियों को सहायता मिलेगी। इस कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं और अगले वर्ष सात जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
· विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- भारत-ऑस्ट्रेलिया की रणनीतिक साझेदारी तेजी से बढ रही है। 14वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की वार्ता नई दिल्ली में संपन्न।
· उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में बचाव अभियान जारी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन चैनलों से बचाव अभियान को सनसनीखेज न बनाने को कहा।
· राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल रैलियां और रोड शो कर रहे हैं।
· केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इफ्फी में '48 घंटे के फिल्म मेकिंग चैलेंज की शुरूआत की।
· पंकज आडवाणी ने दोहा में बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में 26वां विश्व खिताब जीता।