Three pillars of the second phase of the India - Sweden LeadIT 2.0 announced at COP28 Dubai
J&K: Police constable injured in terrorist attack in Srinagar's Bemina
Women's T20I match between India and England underway at Wankhede Stadium in Mumbai
26th meeting of Eastern Zonal Council to be held in Patna on Sunday
Iran warns of explosive situation in Middle East after US vetoes UNSC resolution calling for ceasefire in Gaza
Newly elected Members of Telangana Legislative Assembly administered oath
Portfolios allocated to Ministers in the new Telangana Cabinet
PM Modi says, his govt is committed for the upliftment of women, farmers, youth, and poor people
Union Minister Meenakshi Lekhi hits out at Congress over IT raids at Dhiraj Sahu's company premises
Union Minister Anurag Thakur on 2-day visit to Himachal Pradesh to participate in programs of Viksit Bharat Sankalp Yatra
मुख्य समाचार
भारत और ऑस्ट्रेलिया आपसी सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमत, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षामंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ बातचीत की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली में जारी।
राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता जोर-शोर से प्रचार में जुटे।
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनावी घोषणा के बाद से अब तक एक हजार सात सौ साठ करोड रूपये की सामग्री जब्त की।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने वायरल वीडियो में एयर इंडिया यात्रियों को धमकाने के आरोप में आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नुन पर मामला दर्ज किया।
और, 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का गोआ में रंगारंग शुभारंभ।
--------
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने परस्पर संबंध और बढाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बलों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एन्टी-सबमरीन, एंटी-ड्रोन वारफेयर और साइबर जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण में सहयोग बढाना चाहिए। दोनों मंत्रियों ने संयुक्त अभ्यास, आदान-प्रदान, संस्थागत वार्ता सहित दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढाने पर संतोष व्यक्त किया। दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सूचना आदान-प्रदान और समुद्री क्षेत्र जागरूकता में सहयोग बढाने पर जोर दिया।
रक्षा मंत्री ने सुझाव दिया कि जहाज निर्माण, मरम्मत तथा रखरखाव और विमान रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल सहयोग के संभावित क्षेत्र हो सकते हैं। दोनों मंत्रियों ने पानी के भीतर प्रौद्योगिकियों में संयुक्त अनुसंधान में सहयोग पर भी चर्चा की। उन्होंने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि मजबूत भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा साझेदारी न केवल दोनों देशों के पारस्परिक लाभ के लिए बल्कि हिन्द प्रशांत की समग्र सुरक्षा के लिए भी उपयोगी होगी। डॉ जयशंकर ने भी ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री के साथ बैठक की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि हिन्द प्रशान्त रणनीतिक परिदृश्य को प्रभावित करने वाले हाल के घटनाक्रमों के बारे में बातचीत की गई। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
----------
भारत-ऑस्ट्रेलिया के मंत्रियों की दूसरी टू प्लस टू वार्ता आज शाम नई दिल्ली में शुरू हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस और विदेश मंत्री पेनी वॉग के साथ टू प्लस टू वार्ता की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वार्ता में विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता 11 सितम्बर, 2021 में हुई थी।
---------
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। भाजपा के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाली और पीलीबंगा में जनसभाओं को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है और राजस्थान इस मामले में पूरे देश में शीर्ष पर आ गया है। प्रदेश में लाल डायरी प्रकरण का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि लाल डायरी से कांग्रेस के बड़े नेता डरते हैं।
श्री मोदी ने आज शाम बीकानेर में चार किलोमीटर रोड़ शो किया। उधर, पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उदयपुर में रोड़ शो किया। भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने जयपुर के पास आमेर में जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा, भाजपा की ओर से हेमंत विश्व सरमा, स्मृति इरानी, पीयूष गोयल, गजेंद्र सिंह शेखावत, वसुंधरा राजे समेत अन्य स्टार प्रचारक विभिन्न स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे ने आज श्रीगंगानगर और हनुमानगढ में चुनावी रैलियां को संबोधित किया। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि सरकार ने जो वादा किया उसे निभाया। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी केकड़ी और जहाजपुर में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत आज टोंक ,पाली और जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए सभाएं कीं। सचिन पायलट, सुखजिंदर सिंह रंधावा और कन्हैया कुमार समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी जनसभाओं को संबोधित किया। राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल तथा आजाद समाज पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी आज प्रचार में जुटे रहे।
प्रदेश में सर्द होती फिजाओं में अब चुनावी रंग पूरी तरह घुल चुका है। एक तरफ वरिष्ठ नेताओं की जनसभाएं और रोड़ शो हो रहे हैं, वहीं प्रतयाशी भी अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। शहरी क्षेत्रों में देर रात तक नुक्कड़ सभाएं हो रही हैं और माइक लगे आटो रिक्शा रात-दिन सड़के नापने में लगे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशी गांवों का मैराथन दौरा कर मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसके साथ, उम्मीदवार प्रचार के लिए सोशल मीडिया और वॉइस कॉल का सहारा भी ले रहे हैं। इस बीच, अब हर गली और चौराहे पर चुनावी समीकरण चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। - जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में होम वोटिंग सुविधा का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया। निर्वाचन आयोग की इस पहल को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह है। होम वोटिंग के पहले चरण में राज्य भर के 60 हजार 424 मतदाताओं ने घर से वोट डाला।
उधर, तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पार्टी के सत्ता में आने पर हल्दी किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने का वादा किया है। जनगांव और कोरुटला में सकल जनुला विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस शासन भ्रष्टाचार में सबसे आगे था और कालेश्वरम और मिशन भागीरथ में भ्रष्टाचार था। उन्होंने कहा कि भाजपा, मुसलमानों के लिए असंवैधानिक 4 प्रतिशत आरक्षण को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि बीआरएस मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन-एमआईएम के डर के कारण हैदराबाद मुक्ति दिवस नहीं मना रहा है और भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही मुक्ति दिवस आधिकारिक तौर पर मनाया जाएगा।
मित्रों हमने तय किया है कि तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही हर 17 सितंगर को हैदराबाद लिबरेशन डे मनाएंगे और तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
भारत राष्ट्र समिति-बी आर एस प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लोगों से कांग्रेस पर भरोसा करके एक बार फिर मूर्ख नहीं बनने का आग्रह किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने नरसापुर और पाराकल में रैलियों को संबोधित किया। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में समान नागरिक संहिता पर एक समिति के गठन का वादा करने वाले अपने घोषणापत्र के लिए भाजपा की आलोचना की। इस बीच बहुजन समाज पार्टी के तेलंगाना अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार ने कहा कि राज्य में 10 लाख नौकरियां पैदा की जाएंगी।
-----------
निर्वाचन आयोग ने बताया है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से एक हजार 760 करोड रुपये की सामग्री जब्त की गई है। यह 2018 में इन पांच राज्यों-मिजोरम, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जब्त की गई लगभग 215 करोड रुपये राशि की सामग्री से बहुत अधिक है। ये आंकडे दर्शाते है कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
-------------
निर्वाचन आयोग ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और अपना विवरण सही कराएं। आयोग ने कहा है कि विशेष सारांश पुनरीक्षण-एसएसआर, 2024 अगले महीने की 9 तारीख तक जारी रहेगा।
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आंध्र प्रदेश कौशल विकास निगम मामले में तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को आज नियमित जमानत दे दी। इस मामले में श्री नायडू को 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और वह 31 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज पश्चिम बंगाल के चार जिलों में पहुंची। इस यात्रा के दौरान आईईसी वैन उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में कालचीनी ब्लॉक के आठ ग्राम पंचायतों में पहुंची। इसके अंतर्गत लोगों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, अटल पेंशन योजना जैसी विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं से संबंधित सेवाएं और जानकारी दी गई है।
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग के भीतर फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के निदेशक मनीष खलखो ने कहा कि सुरंग के 53 मीटर अंदर तक छह इंच का पाइप पहुंचा दिया गया है।
हमें जो पहला ब्रेकथ्रू जो हम पिछले नौ दिनों से हम ट्राई कर रहे थे, जो पहली हमारी पहली प्राइऑरटी थी कि हम एक लाइफ लाइन वाली नाली वहां स्थापित कर लें, तो आपको मैं ये सूचना दे रहा हूं कि छह इंज के पाइप अभी हमें ब्रेकथ्रू हमें मिल गया है, 53 मीटर वो उस तरफ है और वहां से लोग हमें सुन सकते हैं, महसूस कर सकते हैं। अभी हमारा कार्य अगला होगा, जैसे ये पाइप के अंदर से जो हमारे ड्रिलबिट थी, उसे निकाला जाएगा, उनसे फिर से संपर्क स्थापित करके देखा जाएगा कि बीच में कोई अड़चन तो नहीं है और उसके बाद हम फूड और बाकी जितनी भी उनकी मेडिकल की सुविधाएं हैं, दवाइयां है वो हम उनको प्रोवाइड करेंगे।
खबर है कि प्रशासन, निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों के संपर्क में है और सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। ये श्रमिक इस महीने की 12 तारीख से सुरंग में धंसे हुए भाग में फंसे हुए है।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इन श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण - एनआईए ने आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला उनके नवीनतम वायरल वीडियो में एयर इंडिया एयरलाइंस से उड़ान भरने वाले यात्रियों और एयरलाइन के संचालन को बंद करने की धमकी देने के लिए दर्ज किया गया है। पन्नून के दावों और धमकियों के बाद कनाडा, भारत और कुछ अन्य देशों में जहां एयर इंडिया की उड़ानें संचालित होती हैं, सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट के साथ-साथ जांच शुरू कर दी है।
एनआईए ने आज पाकिस्तानी आईएसआई जासूसी नेटवर्क के माध्यम से रक्षा जानकारी लीक होने से जुड़े विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। एनआईए ने एक बयान में कहा कि अमान सलीम शेख को मुंबई में दो स्थानों पर और असम के नगांव जिले के होजाई में एक अन्य स्थान पर छापेमारी के बाद मुंबई से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के साथ मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या तीन हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में स्वास्थ्य मंडप का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य मंडप में उपस्थित कई लाभार्थियों से बातचीत भी की।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक फोन इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज आयुष्मान भारत : सभी के लिए स्वास्थ्य देखभाल विषय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण मुख्य कार्यकारी अधिकारी बसंत गर्ग के साथ परिचर्चा प्रसारित करेगा। कार्यक्रम के दौरान श्रोता आयुष्मान भारत से संबंधित विभिन्न पहलुओं और किसी भी तरह की जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सवाल पूछ सकते हैं। टेलीफोन नम्बर 011-23717106 और 011-23314444 पर फोन कर सवाल पूछे जा सकते हैं। व्हट्सअप नम्बर 9289094044 पर भी प्रश्न भेजे सकते हैं।
54वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज गोवा में शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह आज शाम बम्बोलिम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 9 दिन के इस आयोजन का उद्घाटन किया। इस साल के महोत्सव की शुरुआती ब्रिटिश फिल्म 'कैचिंग डस्ट' से हुई। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग, 20 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर के साथ, दुनिया में पांचवां सबसे बड़ा और सबसे वैश्वीकृत उद्योग माना जाता है।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
· भारत और ऑस्ट्रेलिया आपसी सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमत, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षामंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ वार्ता की।
· भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता नई दिल्ली में जारी।
· राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता जोर-शोर से प्रचार में जुटे।
· निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनावी घोषणा के बाद से अब तक एक हजार सात सौ साठ करोड रूपये की सामग्री जब्त की।
· राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने वायरल वीडियो में एयर इंडिया यात्रियों को धमकाने के आरोप में आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नुन पर मामला दर्ज किया।
· और, 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का गोआ में रंगारंग शुभारंभ।