Counting of votes for byelection to Tapi Assembly Constituency underway in Nagaland
Indian Army's initiatives for employment to youth of Jammu and Kashmir, conducts two-day Job Fair in Srinagar
Counting of votes for Assembly elections in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Telangana underway
J&K: Viksit Bharat Sankalp Yatra is in full swing in Ramban district of Chenab valley
Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches far-flung Panchayats of Jammu and Kashmir
In Badminton, Ashwini Ponnappa and Tanisha Crasto advance to final of Syed Modi India International Challenge in Lucknow
Kemei Elias Caprono of Kenya wins 37th Pune International Marathon held this morning
Met department warns of heavy rain in delta districts of Tamil Nadu due to deep depression over Southwest Bay of Bengal
President Droupadi Murmu to confer National Awards for empowerment of Divyangjan in New Delhi
Counting of votes for Assembly elections begins in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana
मुख्य समाचार:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा- विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब देश का हर राज्य, जिला और गांव विकसित होगा।
इलेक्ट्रॉन्स की तीव्र गति का अध्ययन करने के लिए प्रकाश की अत्यंत छोटी तरंगों पर काम करने के लिए पियरे एगोस्टिनी, फ़ेरेन्क क्रॉस्ज़ और ऐनी एल'हुइलियर को संयुक्त रूप से भौतिकी में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी ओडीशा में अगले तीन दिनों में तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया।
और, चीन में हांगचोओ एशियाई खेलों के 10वें दिन भारत ने आज दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक जीतने के साथ ही कुल 69 पदक अपने नाम किये।
************
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के निज़ामाबाद में आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री ने मनोहराबाद-सिद्दीपेट को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन और धर्माबाद-मनोहराबाद तथा महबूबनगर-कुरनूल के बीच विद्युतीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित की।
आज ही मुझे धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल रेल स्टेशन के इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे तेलंगाना की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी और साथ ही दोनों ट्रेनों की औसत गति भी बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री ने रामागुंडम में एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण की आठ सौ मेगावाट की पहली इकाई भी राष्ट्र को समर्पित की। इस संयंत्र की 85 प्रतिशत बिजली का उपयोग राज्य में ही किया जाएगा। इससे उत्तर-दक्षिण ग्रिड कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा। प्रधानमंत्री ने 20 जिला मुख्यालयों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन के अंतर्गत 50 बिस्तरों वाले आधुनिक ब्लॉक की आधारशिला रखी। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि पेडापल्ली में नया बिजली संयंत्र देश का सबसे आधुनिक संयंत्र है।
पेडापल्ली जिले में एन.टी.पी.सी. के सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पहली यूनिट का लोकार्पण हुआ है, जल्द ही इसकी सेकेंड यूनिट भी शुरू हो जाएगी। जब इस प्रोजेक्ट का सेकेंड फेस पूरा होगा तो इस प्लांट की इनस्टॉल कैपेसिटी चार हजार मेगावाट हो जाएगी। एन.टी.पी.सी. के देश में जितने भी पॉवर प्लांट हैं, उसमें यह सबसे आधुनिक प्लांट है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र या राज्य का विकास बिजली उत्पादन के लिए उसकी आत्मनिर्भर क्षमता पर निर्भर करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार तेलंगाना की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। आज छत्तीसगढ के जगदलपुर में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर खर्चा बढाकर दस लाख करोड रुपये कर दिया गया है।
विकसित भारत के लिए फिजिकल डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की जरूरतों के हिसाब से होना चाहिए। यही वजह है हमारी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड रुपए कर दिया है। ये पहले के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है।
श्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब देश का हर राज्य, हर जिला और हर गांव विकसित होगा।
विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा, जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो। इस संकल्प को शक्ति देने के लिए आज यहां लगभग 27000 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज कोयम्बतूर में एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को साढे तीन हजार करोड रुपये की सहायता राशि वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों को हर प्रकार की सरकारी सहायता देने में प्राथमिकता दी जा रही है। इस कार्यक्रम में क्रेडिट आऊटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत ऋण बांटे गए। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों और उद्यमियों को सबसिडी तथा छोटे उद्यमी और व्यापारियों को ऋण सहायता दे रही है। सुश्री सीतारामन ने कहा कि 23 हजार आठ सौ लाभार्थियों को खुदरा ऋण और दो हजार नौ सौ चार नए लाभार्थियों को मुद्रा ऋण दिये गए हैं और ढाई हजार स्वयंसहायता समूहों को भी सहायता प्रदान की गई हैं ।
आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत करीब 64 हजार लोगों ने अपने अंगदान करने का संकल्प लिया है। यह अभियान इस वर्ष 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के दौरान चलाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी अंगदान के लिए पंजीकरण कराया है। श्री मांडविया ने कहा है कि आयुष्मान भव अभियान बहुत सफल रहा। उन्होंने बताया कि लगभग दो लाख 70 हजार स्वास्थ्य मेले आयोजित किये गये। एक करोड़ 61 लाख से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस अभियान के दौरान लगभग 64 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किए गए और एक करोड़ से अधिक आभा कार्ड बनाए गए।
भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में केंद्र से मिली धनराशि की कथित हेरा-फेरी की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच की मांग की है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदू अधिकारी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस से जुडे हजारों गांवों के प्रमुख राज्य सरकार के अधिकारियों की मिली-भगत से राज्य में मनरेगा में हो रहे काम में करोडों रूपए के भ्रष्टाचार में शामिल हैं।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हितैषी योजना के कारण उनकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में श्री मोदी की लोकप्रियता में 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है क्योंकि वह हमेशा अपनी बात के प्रति सच्चे रहते हैं और काम करने में विश्वास रखते हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की केंद्रीय योजनाएं हमेशा देश के गरीबों, खासकर महिलाओं के हित में हैं।
भौतिकी का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से तीन वैज्ञानिकों- पियरे एगोस्टिनी, क्राउज़ क्रॉस्ज और ऐनी एल हुइलियर को उनके अभूतपूर्व प्रयोगों के लिए संयुक्त रूप से दिया जाएगा। इसकी औपचारिक घोषणा आज रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस ने की।
इन वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार उनके प्रकाश के एटोसेकंड पल्स के अनूठे प्रयोगों के लिए दिया गया है। इससे परमाणु और अणुओं में इलेक्ट्रॉनों की गति के संबंध में अत्याधुनिक उपकरण बनाये जा सकेंगे। इसका उपयोग उन तीव्र प्रक्रियाओं को मापने के लिए किया जा सकता है, जिनमें इलेक्ट्रॉन गति करते हैं या ऊर्जा में बदलते हैं। इलेक्ट्रॉनों में, ऐसे बदलाव मात्र एटोसेकंड के दसवें हिस्से के भीतर होते हैं।
अमरीका के पियरे एगोस्टिनी, जर्मनी के फेरेंक क्रूज़ और स्वीडन की ऐनी एल'हुइलियर ने प्रयोगों में दिखाया है कि प्रकाश की बेहद छोटी तरंगे कैसे उत्पन्न की जाती हैं। पुरस्कार स्वरूप इन वैज्ञानिकों को स्वर्ण पदक, प्रमाण-पत्र और करीब आठ करोड़ रुपए की राशि दी जाती है। समाचार कक्ष से मैं कनकलता।
संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में, भारत अंतर्राष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी और सम्मेलन में वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने वाले एक प्रमुख देश के रूप में उभर रहा है। सम्मेलन में 164 देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह मंडप भारतीय ऊर्जा कंपनियों, शोधकर्ताओं और प्रवर्तकों के लिए एक स्थायी ऊर्जा भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के केंद्र के रूप में काम करेगा।
निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आज बैठक की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दल ने राजनीतिक दलों के मुद्दों पर विचार किया। इनमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति, आम आदमी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन शामिल थे। बैठक में निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने भाग लिया। छह राष्ट्रीय दलों और चार क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों ने अलग से निर्वाचन आयोग से मुलाकात की।
बिहार में कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने और परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी की घटनाओं की शिकायतों के बाद केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल - सीएसबीसी ने 1 अक्टूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित दोनो पालियों की परीक्षा रद्द कर दी है।
बोर्ड के अध्यक्ष एस के सिंघल ने कहा कि प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि एक संगठित गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा प्रक्रिया को विफल किया है।
दिल्ली पुलिस ने आज एक न्यूज पोर्टल के दो पत्रकारों प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया। इस मामले में 46 लोगों की तलाशी और पूछताछ की गयी है। तलाशी के दौरान पुलिस ने डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर आज पटना में सर्वदलीय बैठक की। यह बैठक सर्वेक्षण के आंकड़े जारी होने के एक दिन बाद आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री कुमार ने कहा कि जाति सर्वेक्षण विस्तृत और व्यापक प्रकृति का है, उन्होंने कहा कि इसमें समाज के सभी वर्गों की आर्थिक और शैक्षिक स्थिति का ख्याल रखा गया है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, उत्तरी ओडिशा में तेज से बहुत तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि देश के पूर्वोत्तर हिस्से में भी अगले चार दिन के दौरान मूसलाधार बारिश होने के आसार है। सोनभद्र जिले के चुर्क में सबसे ज्यादा 16 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई।
बिहार में लगातार बारिश से कैमूर जिले के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। लगातार बारिश के कारण कर्मनाशा, दुर्गावती और सुवारा जैसी मौसमी नदियां पूरे उफान पर हैं। किसी भी स्थिति को देखते हुए आपता टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
उधर केरल के उत्तरी हिस्से में तेज बारिश जारी है। तिरुवनंतपुरम जिले में ऑरेंज अलर्ट तथा कोल्लम, पथानामथिट्टा और अलाप्पुझा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
असम सरकार ने पांच मुस्लिम समुदायों - गोरिया, मोरिया, देशी, सैयद और जोल्हा के सामाजिक-आर्थिक मूल्यांकन की प्रक्रिया को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। गुवाहाटी में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है।
चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में आज दसवें दिन भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य सहित नौ पदक जीते। ब्यौरे के साथ हैं खेल डेक्स से- शशांक कुमार
कैप्सूल- शशांक कुमार- 01 मिनट 40 सै
चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में आज एथलेटिक्स में महिलाओं की जेवलिन थ्रो में अनुरानी ने सीजन का बेस्ट 62 दशमलव नौ दो मीटर का थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता।
पांच हजार मीटर दौड में पारूल चौधरी ने अंतिम समय में जापान की खिलाडी को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पुरूषों के डेक्थोलॉन में तेजस्विन शंकर ने रजत पदक जीता। आठ सौ मीटर दौड में मोहम्मद अफसल ने भी रजत पदक अपने नाम किया। ट्रीपल जंप में प्रवीण चित्रावेल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। महिलाओं की चार सौ मीटर बाधा दौड में विध्या ने कांस्य पदक हासिल किया।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
इलेक्ट्रॉन्स की तीव्र गति का अध्ययन करने के लिए प्रकाश की अत्यंत छोटी तरंगों पर काम करने के लिए पियरे एगोस्टिनी, फ़ेरेन्क क्रॉउज़ और ऐनी एल'हुइलियर को संयुक्त रूप से भौतिकी में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
और चीन में हांगचोओ एशियाई खेलों के 10वें दिन भारत ने आज दो स्वर्ण और जीते।
इसके साथ ही समाचार संध्या का यह अंक समाप्त हुआ। नमस्कार।