PM Modi addresses media before Winter Session of Parliament; says, temple of democracy is very important platform for people's aspirations & to strengthen foundation of developed India
Counting of votes underway for Mizoram Assembly Elections
Social Welfare Department & Rehabilitation Council commemorates International Day of Persons with Disabilities in Kashmir Valley
Cyclone Michaung likely to intensify & reach South Andhra & adjoining North Tamilnadu coasts
Congress trounces BRS in Telangana; wins 65 seats along with ally CPI
BJP returns to power with huge majority in Madhya Pradesh
Telangana govt appoints Ravi Gupta as new DGP
Rifts widen between developed & developing countries on use of coal at UNCOP28
Winter Session of Parliament to begin today
India beat Australia by 6 runs in 5th & final T20I Cricket to win series by 4-1
मुख्य समाचार
देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौर पर रहेंगे। वे 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा- राज्य में दो छात्रों की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मौसम विभाग ने आज बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बहुत अधिक बारिश का अनुमान व्यक्त किया।
हांगचोओ एशियाई खेलों में आज भारत के कबड्डी के मुकाबले शुरू होंगे। पहले ग्रुप मैच में महिला टीम का सामना चीनी ताइपे से होगा।
****
देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजघाट में गांधी जी की समाधि पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा देश और विदेश में कई समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा है कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के आदर्शों को बढ़ावा दिया और स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, आत्म-निर्भरता तथा किसानों के अधिकारों के मुद्दे भी उठाए।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संदेश में महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने और भारत की प्रगति के लिए आत्मनिर्भरता, समावेशिता तथा सार्वभौमिक भाईचारे के उनके दृष्टिकोण को अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, डॉ. जितेंद्र सिंह, मीनाक्षी लेखी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल थे। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि महात्मा गांधी की कालजयी शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी। उन्होंने कहा, गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। देश आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा किल लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और जय जवान, जय किसान का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मणयम जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के साहस, सेवा और सादगी को हमेशा याद किया जाएगा।
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके गृह राज्य गुजरात में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस वर्ष राज्य सरकार महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर वाइब्रेंट गुजरात, वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम शुरू करेगी।
10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के एक भाग के रूप में, राज्य में गांधी जयंती से लेकर सरदार पटेल जयंती तक यानि 2 अक्टूबर से 31 तक वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत राज्य के सभी 33 जिलों और 4 महानगरों में स्थानीय उत्पादों के प्रचार के लिए एक विशेष प्रदर्शनी का अयोजन किया जाएगा। जिनमें वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्टस, स्टार्टपस स्थानीय सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा सेल्फ-हेल्प गु्प फार्मल प्रोडूस ऑर्गनाइजेशन महिला उद्यमियों, खादी और ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योग भी इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अपर्णा खूंट आकाशवाणी समाचार. अहमदाबाद।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान और मध्यप्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लगभग सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री चार हजार पांच सौ करोड रुपए की लागत से बनी मेहसाणा, भटिंडा, गुरदासपुर गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे आबूरोड में एच पी सी एल के 86 लाख प्रतिवर्ष क्षमता वाले एलपीजी के प्लाट का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री एनएच बारह पर धराह झालावाड़ तीन धार खंड पर चार लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। श्री मोदी चित्तौड़गढ़-नीमच रेल लाइन की दोहरीकरण कार्य और कोटा चित्तौड़गढ़ रेल लाइन की विद्युतीकरण से जुड़ी परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन योजना के तहत नाथद्वारा में विकसित पर्यटन सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। जीतेंद्र द्विवेदी आकाशवाणी समाचार जयपुर।
मध्य प्रदेश से हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री आज ग्वालियर में लगभग 19 हजार दो सौ 60 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर से दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस वे राष्ट्र को समर्पित करेंगे श्री मोदी एक हजार आठ सौ अस्सी करोड रुपए से अधिक की पांच अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। श्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित दो लाख से अधिक घरों और लगभग एक सौ चालीस करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत तेरह सौ से ज्यादा घरों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री ग्वालियर और शिवपुर जिलों में एक हजार पांच सौ तीस करोड़ पैसे अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आई आ ईटी इंदौर के शैक्षणिक भवन का लोकार्पण करेंगे और परिसर में छात्रावास सहित अन्य भवनों की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री इंदौर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क उज्जैन में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप और ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपयी दिव्यांग खेल शिक्षण केंद्र सहित अन्य परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। नवीन श्रीवास्तव के साथ संजीव शर्मा आकाशवाणी समाचार ग्वालियर.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता की। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा हुई। एक रिपोर्ट..
राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए कोर ग्रुप की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई। सूत्रों के अनुसार राजस्थान में लगभग 60 से 65 सीटों को लेकर चर्चा पूरी हो चुकी है। हालांकि, बैठक के दौरान अधिक ध्यान उन सीटों पर रहा रहा, जहां राजस्थान में भाजपा का प्रभाव अपेक्षाकृत कम है। छत्तीसगढ़ के लिए 69 सीटों पर चर्चा पहले ही हो चुकी है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। समाचार कक्ष से अलका सिंह।
केंद्रीय अन्वेक्षण ब्यूरो ने मणिपुर में हिंसा से संबंधित मामलों की चल रही जांच में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मणिपुर सरकार के अनुरोध पर सी बी आई ने इस साल अगस्त में दो मामले दर्ज किये थे। सचिवालय में कल शाम मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि सीबीआई की एक विशेष टीम ने मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दो स्टूडेंटस एक लकडी और एक लडका को जो हिनियस क्राइम उसका मर्डर किया था पकडने के बाद में उसको हम लोग ने अभी तक नहीं पकड सका था। ऑनरेबल होम मिनिस्टर अमित शाह जी ने एक सीबीआई का स्पेशल डॉयरेक्टर को एलोंग विद पांच छह सीनियर ऑफिसर यहां भेज के कैम्प करके रखा है। और कैम्प करने के बाद में विद स्पॉर्ट ऑफ द इंडियन आर्मी, और पैरामिलिट्री फोसर्से असम राइफल्स और स्टेट पुलिस कमांइड टीम करके आज सारा अक्यूस पकड लिया है। और यह बहुत बडा एचिवमेंट है।
गिरफ्तार आरोपियों को गुवाहाटी में सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पंजाब में धान की खरीद कल से शुरू हो गई है इसके लिए राज्य सरकार ने विभिन्न मंडियों में पुख्ता इंतजाम किए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एशिया की सबसे बड़ी लुधियाना जिले की खन्ना मंडी में पहले दिन 20 हजार क्विंटल से ज्यादा धान की खरीदी हुई।
राज्य सरकार ने एक सौ ब्यासी लाख मिट्रक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है और इसके लिए राज्य भर में एक हजार आठ सौ छह मंडियां स्थापित की गई है। चावल मिलों को कंप्यूट्रीकृत जीपीएस प्रणाली के अनुसार इन मंडियों से जोड़ा गया है। हर मंडी में किसानों को बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा और सभी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए हर मंडी के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। किसानों के खातों में धान का सीधा भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा और भारतीय रिजर्व बैंक ने धान खरीद सीजन के लिए सैंतीस हजार छह सौ पच्चीस दशमलव अढसठ करोड रुपए की नगद ऋण सीमा निर्धारित की है। शिशु शर्मा आकाशवाणी समाचार जालंधर।
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओडिसा और छत्तीसगढ में आज बहुत तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। अगले तीन दिन के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, और अरूणाचल प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज केरल में भी तेज बारिश के आसार हैं।
चीन के हांगचोऊ में एशियाई खेलों में भारत ने आज दो और कांस्य पदक जीते। पदक तालिका में भारत 13 स्वर्ण, 21 रजत और 21 कांस्य पदक के साथ कुल 55 पदक लेकर चौथे स्थान पर बना हुआ है। और ब्यौरा खेल डेस्क से
चीन के हांगचोऊ एशियाई खेलों में अब की बार सौ पार का लक्ष्य लेकर उतरे भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। कल 8 वें दिन भारत ने 1 दिन में 3 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक अपने नाम किये। इसके साथ ही भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा पदक जीतने का 13 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले 2010 ग्वांग्झू एशियाई खेलों में भारत ने 14वें दिन 11 पदक जीते थे। कल 8वें दिन भारत ने पदकों का अर्धशतक भी पूरा कर लिया। अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने एशियन गेम्स रिकॉर्ड भी बनाया। साबले ने 8 मिनट 19.53 के समय के साथ फिनिश किया। स्वर्ण पदक जीतने पर साबले ने कहा ..
कल ही तेजिन्दर पाल सिंह तूर ने शॉटपुट में स्वर्ण जीता। तो वहीं निशानेबाजी में भारतीय तिकडी ने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एशियाई खेलों के 9वें दिन आज टेबल टेनिस में महिलाओं में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में कोरिया के साथ खेलेगी। कबड्डी में आज भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा। महिला टीम अपने पहले ग्रुप मुकाबले में चीनी ताइपे के साथ खेलेगी। ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता में भारतीय खिलाडी 9 पदकों के लिए आज अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। बैडमिंटन की व्यक्तिगत स्पर्धाएं भी आज से शुरू हो रही हैं। किदांबी श्रीकांत, एच एस प्रणय, पी वी सिंधू आज अपने अपने मुकाबले खेलेंगे। आज ही घुड़सवारी, कैनोइंग, रोलर स्केटिंग, कुराश और तैराकी स्पर्धाओं में भी भारतीय खिलाड़ी पदकों के लिए अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। वहीं पुरुष हॉकी में आज ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। खेल डेस्क से नवीन सक्सेना।
आज की समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं रवि कूपर-
स्वच्छता ही सेवा अभियान को अखबारों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला की सुर्खी है- स्वच्छांजलि..... प्रधानमंत्री मोदी ने लगाई झाडू, उठाया कचरा। दैनिक जागरण ने प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है- स्वास्थ्य और फिटनेस को स्वच्छता से जोडे। देश भर में स्वच्छता अभियान में बडी संख्या में शामिल हुए लोग।
जनसत्ता की बडी खबर है- छत्तीसगढ और राजस्थान के विधानसभा के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने किया मंथन। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी थे मौजूद। निर्वाचन आयोग की पहल पर पत्र लिखता - विज्ञापन देकर अपने आपराधिक मामले बताये उम्मीदवार। अभी यह व्यवस्था नामांकन भरते समय केवल फार्म में लिखने तक ही सीमित थी। राजस्थान पत्रिका लिखता है- चुनाव से पहले कर्ज के जाल में फंसे राज्य, तेलंगाना आगे राजस्थान दूसरे स्थान पर और मिजोरम ने ले डाला पूरे साल के लिए तय लक्ष्य का डेढ गुना ऋण। दैनिक भास्कर वायदों का भार शीर्षक से लिखता है- 44 हजार करोड रूपये का कर्ज लेकर मैदान में उतरेंगी चार राज्यों की सरकारें।
पंजाब केसरी की बडी सुर्खी है- मणिपुर में सीमापार से साजिश, म्यामां और बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन फैला रहे जातीय हिंसा, एन आई ए ने किया खुलासा। पत्र ने कुकी नेता गंगटे की कनाडा के गुरूद्वारे में भाषण देते तस्वीर प्रकाशित की है।
हिन्दुस्तान का कहना है- घरेलू खरीददारी बढने से जीएसटी में बम्पर इजाफा ।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -