PM Modi addresses media before Winter Session of Parliament; says, temple of democracy is very important platform for people's aspirations & to strengthen foundation of developed India
Counting of votes underway for Mizoram Assembly Elections
Social Welfare Department & Rehabilitation Council commemorates International Day of Persons with Disabilities in Kashmir Valley
Cyclone Michaung likely to intensify & reach South Andhra & adjoining North Tamilnadu coasts
Congress trounces BRS in Telangana; wins 65 seats along with ally CPI
BJP returns to power with huge majority in Madhya Pradesh
Telangana govt appoints Ravi Gupta as new DGP
Rifts widen between developed & developing countries on use of coal at UNCOP28
Winter Session of Parliament to begin today
India beat Australia by 6 runs in 5th & final T20I Cricket to win series by 4-1
मुख्य समाचार :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम का लक्ष्य ब्लॉक स्तर पर नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है।
प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे।
शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी तथा भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया।
मालदीव में राष्ट्रपति पद के लिए दो शीर्ष उम्मीदवारों के बीच रन-ऑफ में मतदान जारी है।
और, हांगचोओ एशियाई खेलों में, रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने मिक्सड डबल्स टेनिस में स्वर्ण पदक जीता।
---------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम का लक्ष्य ब्लॉक स्तर पर नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। श्री मोदी ने आज नई दिल्ली में भारत मंडपम में संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम प्रशासन की गुणवत्ता सुधारकर देश के 329 जिलों के पांच सौ आकांक्षी प्रखण्डों में लोगों का जीवन बेहतर बनाएगा।
साथियों जब भी कभी आजादी के बाद बनी टॉप टैन योजनाओं का अध्ययन होगा, तो उसमें एस्परेशनल डिस्ट्रिक प्रोग्राम को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। एस्परेशनल डिस्ट्रिक प्रोग्राम में आकांक्षी जिला अभियान ने देश के एक सौ बारह जिलों, पच्चीस करोड से ज्यादा लोगों का जीवन बदल दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के पांच वर्ष पूरे हो चुके है और यह कुशल प्रशासन का सशक्त उदाहरण साबित हुआ है।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम से एक और बात तय होती है, अगर हम गुड गवर्नेन्स की बहुत बेसिक चीजों पर ध्यान दें तो चुनौतीपूर्ण लगने वाला लक्ष्य भी हासिल हो सकते हैं। आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति के तहत काम किया है।
श्री मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सफलता आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के लिए सुदृढ आधार बनेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में लगभग तीन हजार पंचायत और प्रखण्ड स्तर के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हुए। किसानों और समाज के अन्य वर्गो के लगभग 2 लाख लोगों ने भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे। एक रिपोर्ट-
छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा केन्द्र की एनडीए सरकार की उपलब्धियों और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की कथित नाकामियों और वादाखिलाफी से जनता को अवगत कराने के लिए राज्यभर में दो परिवर्तन यात्राएं निकाली गईं। इन दोनों यात्राओं ने करीब तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए प्रदेश के सत्यासी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया। इन परिवर्तन यात्राओं में अनेक केंद्रीय मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। ये दोनों परिवर्तन यात्राएं आज बिलासपुर पहुंचकर संपन्न हो रही हैं। -विकल्प शुक्ला, आकाशवाणी समाचार, रायपुर।
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केन्द्र सरकार सुनिश्चित कर रही है कि समाज का कोई भी वर्ग देश की विकास यात्रा में पीछे न छूटे। श्री शाह आज गुजरात के गांधी नगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शुभारम्भ और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण की ये परियोजनाएं एक हजार छह सौ करोड रूपये से अधिक लागत की हैं। श्री शाह ने तीन महीने से भी कम समय में जी-20 शिखर सम्मेलन की अभूतपूर्व सफलता, ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक, नए संसद भवन और चन्द्रयान-3 की सफल लैडिंग की उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की।
गृह मंत्री ने देश के कारीगरों को सशक्त बनाने की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी प्रशंसा की। उन्होंने लोगों से वर्ष 2024 से पहले शहर के हरित पर्यावरण में पांच प्रतिशत से भी अधिक वृद्धि के प्रति योगदान करने की अपील की। गृह मंत्री आज गांधी नगर के पलाज में राष्ट्रीय औषध शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के स्थायी परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज भारतीय भाषा उत्सव और प्रौद्योगिकी तथा भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन किया। दो दिन के इस सम्मेलन में भारतीय भाषाओं में शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक के उपयोग पर चर्चा होगी। इस अवसर पर श्री प्रधान ने कहा कि सरकार ने प्रसिद्ध तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी महाकवि चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती की जयंती 11 दिसंबर को भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव किया है।
भाषा, संस्कृति और सभ्यता लैंग्वेज, कल्चर और सिब्लाइजनल लिंक दुनिया में शायद उसकी परिभाषा अलग-अलग होगी। लेकिन भारत में एक ईकाई के नाते कोई व्यक्ति खडा होता है, उसकी उच्चारण, उसकी पहनावा, उसकी सामाजिक संस्कृति का प्रतिफलन होता है, उसकी भौगोलिक परिचय का प्रतिफलन होता है यह सारा विषय हमारी भारतीय ज्ञान परम्परा का हिस्सा है।
भारतीय भाषा उत्सव 28 सितंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा।
महिला और बाल विकास मंत्रालय स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एक तारीख, एक घंटा, एक साथ पहल में सक्रियता से भाग ले रहा है। स्वच्छ भारत मिशन की नौंवी वर्षगाठ पर यह अभियान कल सुबह दस बजे से एक घंटे तक चलेगा। स्वच्छ भारत मिशन ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया है, जो 15 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस दौरान 29 हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के लोगों से कल सुबह 10 बजे स्वच्छ भारत मिशन की 9वीं वर्षगांठ के अवसर पर "एक तारीख, एक घंटा, एक साथ" स्वच्छता अभियान में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से महाराष्ट्र कचरा मुक्त होगा और राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता अभियान में शीर्ष पर पहुंचेगा।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डाक्टर शिवराज मानसपुरे ने आकाशवाणी को बताया कि कल एक तारीख एक घंटा श्रमदान के अन्तर्गत तीन सौ से अधिक रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज नैनीताल जिले के भवाली में दो दिन के एक क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसका विषय है- समकालीन न्यायिक घटनाक्रम तथा कानून और तकनीक के माध्यम से न्याय सशक्तिकरण। सम्मेलन का आयोजन उत्तराखंड उच्च न्यायालय और राज्य न्यायिक तथा विधिक अकादमी ने राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के साथ मिलकर किया है।
वायुसेना की 91वीं वर्षगाठ पर मध्यप्रदेश के भोपाल में आज फ्लाई पास्ट में लगभग 50 विमानों और हेलिकॉप्टरों ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें परिवहन विमान गजराज और हल्के लडाकू विमान तेजस भी शामिल रहे। एक रिपोर्ट-
परिवहन विमान गजराज से लेकर भारतीय गौरव तेजस तक लगभग 50 विमानों और हैलीकोप्टरों ने आज भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भोपाल के बडे तालाब के ऊपर हैरत अंगेज फ्लाईपास्ट के दौरान भारत की हवाई शक्ति का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल मंगू बाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। इस दौरान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.एस. चौधरी भी मौजूद थे। फ्लाईपास्ट की शुरुआत आकाश गंगा पैरा ट्रुपर्स टीम के शानदार प्रदर्शन के साथ हुई। एयरोपेटिक्स की लोकप्रिय टीमों सूर्य किरण और सारंग ने भी अपने रोमांचक कलाबाजियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ये शानदार फ्लाईपास्ट राजधानी भोपाल में पहली बार आयोजित किया गया था। संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, भोपाल
मालदीव में राष्ट्रपति पद के लिए दो शीर्ष उम्मीदवारों के बीच रन-ऑफ में मतदान जारी है। राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में नौ सितम्बर को मतदान हुआ था। पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार को अपेक्षित पचास प्रतिशत वोट नही मिल पाए थे। मालदीव में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिए जाने के प्रावधान के साथ संविधान अपनाए जाने के बाद चौथे राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। भारत की पडोसी पहले नीति तथा क्षेत्रीय सुरक्षा और विकास की महत्वकांक्षी सागर पहल दृष्टिकोण में मालदीव महत्वपूर्ण रहा है। मालदीव के संकट की स्थितियों में भी भारत ने सबसे पहले मदद पहुंचाई है।
पाकिस्तान में कल हुए बम हमलों में 59 लोग मारे गए है और 70 घायल हुए है। ये बम विस्फोट उस समय किए गए जब ईद-ए-मिलादुन-नबी के मौके पर बडी संख्या में लोग एकत्र थे। पहला विस्फोट बलूचिस्तान सूबे के मस्तुंग इलाके में हुआ। इसके तुरंत बाद दूसरा विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा सूबे के हांगू में एक मस्जिद के निकट हुआ।
विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि कनाडा के साथ जारी समस्या आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा को अनुमति देने के उसके रवैये को लेकर है और इसी वजह से खालिस्तान का मुद्दा फिर उभरा है।कल वाशिंगटन डी.सी. में उन्होंने कहा कि कनाडा के साथ तनाव का कारण हिंसा और उग्रवाद की घटनाओं पर उसकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं होना है।
और अब एशियाई खेल खबरों के साथ हैं निखिल कुमार..
चीन के हांगचोओ में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में आज टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों ने चीनी ताइपे के लियांग एन-शुओ और हुआंग त्सुंग-हाओ को पराजित किया। एशियाई खेलों में भारत के लिए 2002 के बाद से इस खेल में स्वर्ण पदक जीतने का सिलसिला जारी है। खेलों के सातवें दिन आज का पहला पदक निशानेबाजी में मिला था। जब सरबजोत सिंह और दिव्या ने दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया। भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में चीनी निशानेबाजों ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया। मुक्केबाज़ी में आज भारत के दो मुक्केबाजों ने अपने पदक पक्के कर लिए हैं। प्रीती ने 54 किलोग्राम और लवलीना ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में कोरियाई मुक्केबाजों के खिलाफ मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही प्रीती ने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है। भारोत्तोलन में मीराबाई चानू स्नैच में सिर्फ 83 किलोग्राम भार ही उठा पाईं। दूसरे और तीसरे प्रयास में उन्होंने 86 किलोग्राम वजन उठाने का फैसला किया, लेकिन उनके दोनों प्रयास विफल रहे। वह फिलहाल काफी पीछे हैं, लेकिन क्लीन एंड जर्क में भारी वजन उठाकर वह पदक की रेस में आ सकती हैं। एथलेटिक्स में अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन ने 1500 मीटर हीट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बैडमिंटन में आज पुरुष सेमीफाइनल में एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, मिथुन मंजूनाथ, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन अपने मुक़ाबले खेलेंगे। पुरुष हॉकी में आज शाम भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
भारत ने अब तक 35 पदक हासिल किए हैं। इनमें 9 स्वर्ण 13 रजत तथा 13 कांस्य शामिल हैं और भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले खिलाडियों को बधाई दी है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इन खिलाडियों की प्रतिभा, समर्पण और टीम भावना प्रशंसनीय है। इनसे युवा खिलाडियों को प्रेरणा मिलेगी।
सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कल 15वें ताशकंद अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भारतीय शिष्टमंडल में वरिष्ठ निर्माता-निर्देशक उमेश मेहरा और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे। भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच सोवियत काल से ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में मज़बूत सहयोग की परंपरा रही है। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और उज़्बेक फ़िल्मों के साझा प्रयासों से यह संबंध और प्रगाढ होने की संभावना है।
बंगाल की खाडी और अरब सागर के ऊपर हवा के कम दबाव के कारण केरल में वर्षा जारी है। राज्य के दस जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। समुद्र में उठ रही ऊची लहरों तेज हवा के कारण केरल - कर्नाटक - लक्ष्यद्वीप में मछली पकडने पर रोक लगाई गई है।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -