'We bow to Janta Janardan': PM Modi thanks people after Assembly poll results
IMD forecasts heavy rainfall with isolated extremely heavy rainfall expected over Coastal Andhra, Yanam, Rayalaseema, Tamil Nadu
Venezuela votes on claim to Guyana-controlled oil region
PM Modi to witness Indian Navy's operational demonstrations at Sindhudurg
BJP heading toward absolute majority in Madhya Pradesh, Rajasthan & Chhattisgarh Legislative Assemblies while Congress winning in Telangana
PM Modi expected to address BJP workers and leaders at party headquarters in New Delhi
Decisive election trends prove that people have shown their faith in PM Modi: I&B Minister Anurag Thakur
PM Modi speaks to Andhra Pradesh CM, takes stock of preparations in light of Cyclone Michaung
Deep Depression over Southwest Bay of Bengal intensifies into Cyclonic Storm “MICHAUNG”
Indian doubles pair Tanisha Crasto and Ashwini Ponnappa to face Japan's Rin Iwanaga and Kie Nakanishi in finals of Syed Modi India International badminton tournament in Lucknow
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के छोटा उदेपुर में पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
श्री मोदी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के दो दशकों के स्मरण में एक समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज इंदौर में इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 प्रदान करेंगी।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- सरकार दिल्ली और जयपुर के बीच इलैक्ट्रिक हाईवे बनाएगी।
देशभर में आज विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज दोपहर राजकोट में खेला जाएगा।
एशियाई खेलों में हांगचोओ में भारत ने तीन स्वर्ण सहित अब तक 14 पदक जीते।
******
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के छोटा उदेपुर में पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में उत्कृष्टता के मिशन स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत चार हजार पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विद्यालय बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के दो दशकों के स्मरण में एक समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे।
साल 2003 में महज 300 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के साथ अहमदाबाद के टैगोर हॉल में शुरू हुई वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की यात्रा इस महीने की 28 तारीख को शानदार 20 साल पूरे करी है पिछले 20 वर्षों में शिखर सम्मेलन में गुजरात को व्यवसायों के लिए एक अग्रणी ब्रांड के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है 2019 में हुए शिखर सम्मेलन में 135 से अधिक देशों के हजारों से अधिक प्रतिनिधियों ने बड़ी भागीदारी दिखाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शिखर सम्मेलन के दो दशक पूरे होने पर आज गुजरात के साइंस सिटी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उद्योग संघ व्यापार और वाणिज्यिक क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां और छात्र हिस्सा लेंगे अपर्णखूंट आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज इंदौर और जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। इंदौर में राष्ट्रपति इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्कलेव 2023 में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कांन्टैस्ट 2022 के विजेताओं को सम्मानित करेंगी। ब्यौरा हमारे संवाददाता से.......
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु इंदौर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के दौरान देश के चयनित शहरों को आज इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 प्रदान करेगी। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 2018 से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी 100 स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। स्मार्ट सिटी अवार्ड का उद्देश्य शहरी नवाचार को बढ़ावा देना और अनुकरणीय कार्यों के लिए एक मंच प्रदान करना है। राष्ट्रपति दोपहर बाद जबलपुर के आईआईटीडीएम सभागार में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नये भवन की आधार शिला भी रखेंगी। इंदौर से प्रशांत शर्मा के साथ संजीव शर्मा, आकाशवाणी समाचार, जबलपुर।
स्मार्ट सिटी मिशन 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया था। इसका उद्देश्य नागरिकों को गुणवत्ता पूर्ण जीवन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा, स्वच्छ, टिकाऊ और उपयुक्त वातावरण उपलबध कराना है। शहरी विकास में आमूल परिवर्तन के उद्देश्य से यह मिशन शुरू किया गया था।
सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इलैक्ट्रिक बसे काफी लोकप्रिय है और सरकार दिल्ली से जयपुर के बीच इलैक्ट्रिक हाईवे बनाने की योजना बना रही है। कल नई दिल्ली में 20वें भारत अमरीका आर्थिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य को ध्यान में रखकर इस दिशा में योजना बना रही है।
श्री गडकरी ने कहा कि देश का परिवहन परिदृश्य बदल रहा है और अर्थव्यवस्था में योगदान कर रहा है।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कल अमृतसर में पूर्वोत्तर क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक हुई। बैठक में 28 मुद्दों पर चर्चा हुई। परिषद ने चंद्रयान-3 की अभूतपूर्व सफलता, जी-20 शिखर में सम्मेलन में भारत के नेतृत्व और विश्व कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की विश्वव्यापी सराहना और संसद में ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पारित किए जाने का स्वागत किया। एक रिपोर्ट...
गृहमंत्री अमित शाह ने सहकारिता स्कूली बच्चों की ड्रॉपआउट दर और कुपोषण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता बताते हुए सभी सदस्य राज्यों से इन पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि देश में एक भी बच्चा कुपोषित नहीं रहना चाहिए और स्कूल ड्रॉपआउट दर को कम करने की जिम्मेदारी सभी की है। गृहमंत्री ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को गति देने से देश के 60 करोड़ से अधिक लोगों को समृद्धि की तरफ ले जाने में मदद मिलेगी। अमित शाह ने सभी सदस्य राज्यों से प्राकृतिक और ऑर्गेनिक खेती को अपनाने का अनुरोध किया। और कहा कि इससे देश के किसानों के बहुत फायदेमंद होगा। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, जालंधर।
आज विश्व पर्यटन दिवस है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष 27 सितंबर को यह दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पर्यटन के महत्व, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्य पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष का विषय है- 'पर्यटन और हरित निवेश'। 24 सितम्बर को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है और अगर कोई क्षेत्र न्यूनतम निवेश के साथ सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करता है तो वह पर्यटन क्षेत्र है।
27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस है। पर्यटन को कुछ लोग सैर-सपाटे के तौर पर देखते हैं। लेकिन पर्यटन का एक बहुत बडा पहलू रोजगार से जुडा है। कहते हैं सबसे कम इंवेस्टमेंट में सबसे ज्यादा रोजगार अगर कोई सेक्टर पैदा करता है तो वो टूरिज्म सेक्टर ही है। जी20 में एक लाख से ज्यादा डेलीगेट्स भारत आये वो यहां की विविधता, अलग-अलग परम्पराएं, भांति-भांति का खान-पान और हमारी धरोहरों से परिचित हुए। यहां आने वाले डेलीगेट्स अपने साथ जो शानदान अनुभव लेकर गये हैं उससे टूरिज्म का और विस्तार होगा।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कल नई दिल्ली में प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों को शांति स्वरूप भटनागर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लिखित संदेश में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने 82वें स्थापना दिवस के मौके पर वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के लिये सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत न केवल सामाजिक आर्थिक विकास बल्कि वैश्विक स्थिति के प्रति राष्ट्रीय आकांक्षाओं को संबोधित करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने और संगठित करने के तरीके में बड़े बदलाव देख रहा है।
अंतरिक्ष विभाग के सचिव और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष डॉ. एस सोमनाथ ने कहा कि भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम अब व्यापक स्तर पर सामाजिक लाभ के लिए किया जा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का तीसरा तथा अंतिम मुकाबला आज होगा। यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दिन के डेढ़ बजे से खेला जाएगा। भारत तीन मैचों की श्रृंखला में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त ले चुका है।
मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था जबकि इंदौर में बारिश से बाधित दूसरे मुकाबले में भारत डकवर्थ-लुईस पद्धति से 99 रन से विजयी रहा था।
एशियाई खेलों की खबरों के साथ हैं निखिल कुमार-
भारत ने चीन के हांगचोओ में जारी एशियाई खेलों में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और कल तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। घुडसवारी की ड्रेसेज टीम स्पर्धा में सुदीप्ति हजेला, दिव्याकृति सिंह, हृदय छेदा और अनुष अग्रवाल की चौकडी ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए भारत के लिए पदक पक्का किया। भारत ने अब तक कुल 14 पदक हासिल किए हैं, जिनमें 3 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं। खेलों के चौथे दिन आज कई खिलाड़ियों पर नजर होगी, जो पदक के दावेदार माने जा रहे हैं।
भारत टेनिस में मेडल जीतने से एक कदम दूर है। टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और अंकिता रैना क्वार्टर फाइनल में उतरेंगी। ये दोनों खिलाड़ी अगर क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रहे तो कम से कम उनका एक पदक पक्का हो जाएगा। आज के अन्य खेलों की हम बात करें तो हॉकी में भारतीय महिला टीम सिंगापुर के सामने पूल ए में चुनौती रख रही है। घुड़सवारी में अनुश अग्रवाला, हृदय छेडा, दिव्यकृति सिंह और सुदीप्ति हजेला व्यक्तिगत ड्रेसेज वर्ग में भाग ले रहे हैं। मुक्केबाजी में शिव थापा पुरुषों के 63.5 किलोग्राम भारवर्ग के लिए रिंग में होंगे। संजीत 92 किलोग्राम में चुनौती रख रहे हैं। वहीं टेबल टेनिस में मानव ठक्कर/मानुष शाह पुरुष डबल्स के राउंड ऑफ 64 में खेलेंगे। जी साथियान/मनिका बत्रा मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ 32 में शामिल होंगे और हरमीत देसाई/श्रीजा अकुलामिक्स्ड डबल्स के राउंड ऑफ 32 भाग लेंगे।
सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में आज काठमांडू में भारत का सामना मेजबान नेपाल से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम सवा पांच बजे से खेला जाएगा। भारत लगातार दो मुकाबले जीतकर ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचा है। इससे पहले आज एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान और भूटान आमने-सामने होंगे।
केरल में कोझिकोड में निपाह संक्रमण के बाद जिन क्षेत्रों को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया था वहां से सभी प्रतिबंध हटा दिये गये हैं।
इस बीच राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जोर्ज ने कहा कि 42 दिनों तक संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिलने की स्थिति में ही कोझिकोड को निपाह मुक्त घोषित किया जाएगा। लोगों को अगले महीने की 26 तारीख तक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
गुजरात दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत राज्य में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे अहमदाबाद में 29 सितम्बर से एक अक्टूबर तक चलने वाली संगठन की बैठकों में भी शामिल होंगे। श्री भागवत आज सूरत में अंगदान के क्षेत्र में काम करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन डोनेट लाइफ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेगें। इस अवसर पर वे दक्षिण गुजरात क्षेत्र के लगभग 70 ऐसे व्यक्तियों के परिवारों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने अंगदान किया है।
अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम-आईएफसी ने हरित वित्तीय पहल को समर्थन देने के लिए सक्रिय नीति उपायों के जरिए जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने में भारत के प्रयासों की सराहना की है।
ये समाचार हमारी वेबसाइट news on air.gov.in / hindi पर भी उपलब्ध हैं
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों के साथ हैं कनकलता-
प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट में युवाओं को बडा सोचने का दिया संदेश। कहा- युवा किसी कार्यक्रम से जुडें तो सफलता निश्चित, अमर उजाला की सुर्खी है। नारी शक्ति पर प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य को जनसत्ता ने कुछ यूं लिखा है- लड़कियों के लिए भविष्य के नए दरवाजे खोलना सरकार की नीति। राष्ट्रीय सहारा के शब्द हैं- टॉप पर है भारत की कूटनीति। तीस दिन में 85 देशों के नेताओं के साथ की बैठकें।
घुड़सवारी टीम ने रचा इतिहास। 41 साल बाद जीता स्वर्ण दैनिक जागरण सहित सभी अखबारों के मुख पृष्ठ पर है। दैनिक ट्रिब्यून ने सोने की एतिहासिक चमक शीर्षक से एशियन गेम्स में भारत के जीतने की खबर सचित्र प्रकाशित की है।
मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को दादा साहेब फालके लाइफ टाइम अचिवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की खबर भी सभी अखबारों में है। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- आज फिर जीने की तमन्ना है- वहीदा जी को फालके अवार्ड। हिन्दुस्तान ने लिखा है- सीआईडी से लेकर स्केटर गर्ल तक का सुनहरा सफर।
रामनवमी पर रामलला का सूर्य किरणों से होगा भव्य अभिषेक दैनिक भास्कर की सुर्खी है। हिन्दुस्तान के शब्द हैं- रामलला चल और अचल दो स्वरूपों में विराजमान होंगे, श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को।
आज विश्व पर्यटन दिवस पर दैनिक जागरण ने लिखा है- रंग ला रही नवाचार और विकास से पर्यटन को नया रूप देने की पहल। अतिथितियों को आकर्षित कर रहा विंटेज विलेज। दैनिक भास्कर लिखता है- गांवों तक पहुंचा पर्यटन, डेढ साल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आए पांच करोड़।
92 की उम्र में क ख ग सीख नवसाक्षर बनी दादी। गांव चावली की सलीमन ने बताया पोते-पोतियों को देख मन में पढ़ने की इच्छा जागी
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर -