Counting of votes for Assembly elections in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Telangana underway
J&K: Viksit Bharat Sankalp Yatra is in full swing in Ramban district of Chenab valley
Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches far-flung Panchayats of Jammu and Kashmir
In Badminton, Ashwini Ponnappa and Tanisha Crasto advance to final of Syed Modi India International Challenge in Lucknow
Kemei Elias Caprono of Kenya wins 37th Pune International Marathon held this morning
Met department warns of heavy rain in delta districts of Tamil Nadu due to deep depression over Southwest Bay of Bengal
President Droupadi Murmu to confer National Awards for empowerment of Divyangjan in New Delhi
Counting of votes for Assembly elections begins in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana
Counting of votes goes peacefully in Madhya Pradesh
Prime Minister Narendra Modi pays tribute to first President of India, Dr. Rajendra Prasad on his birth anniversary
मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मजबूत कूटनीतिक प्रयासों से भारत को नए अवसर, मित्र और बाजार मिल रहे हैं। उन्होंने कहा- भारत ने जी-20 को एक जन-संचालित राष्ट्रीय आंदोलन बनाया।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। कहा- राजनीतिक सुविधा के अनुसार आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा पर प्रतिक्रिया निर्धारित नहीं की जा सकती।
प्रख्यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
हांगचोओ में एशियाई खेलों में घुड़सवारी ड्रेसेज टीम स्पर्धा में भारत ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। देश की कुल पदक संख्या बढ़कर 14 हुई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच कल राजकोट में खेला जाएगा।
******************
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में युवा शक्ति से संचालित सकरात्मक बदलाव दिख रहे हैं। नई दिल्ली में भारत मडंपम में जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत कुछ समय में विश्व की दसवीं से पांचवी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि भौतिक, सामाजिक तथा डिजिटल बुनियादी ढांचे में प्रगति से विकास में नई तेजी आ रही है। श्री मोदी कहा कि भौतिक अवसंरचना में 10 लाख करोड रूपये का निवेश हो रहा है। पिछले 30 दिन का ब्यौरा देते हुए प्रधानमंत्री ने चंद्रयान मिशन की सफलता को याद किया।
पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी, इंडिया इज ऑन द मून, 23 अगस्त की वो तारीख हमारे देश में नेशनल स्पेस डे के रूप में अमर हो गई। लेकिन उसके बाद क्या हुआ इधर मून मिशन खत्म हुआ उधर भारत ने अपना सोलर मिशन लॉन्च कर दिया । अपना चन्द्रयान अगर तीन लाख किलोमीटर गया तो ये 15 लाख किलोमीटर तक जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति ने नई ऊंचाईयां छुई हैं।
जी-20 में कुछ फैसले ऐसे हुए जो 21वीं सदी की पूरी डायरेक्शन ही चेंज करने की क्षमता रखते हैं। भारत की पहल पर अफ्रीकन यूनियन जी-20 का स्थाई सदस्य के रूप में उसको स्थान मिला। ग्लोबल बायोफ्यूअल एलाएन्स का नेतृत्व भी भारत ने किया। जी-20 समिट में ही हम सभी ने मिलकर इंडिया मिडली यूरोप कोरिडोर बनाने का भी फैसला लिया है। इससे आने वाली कई सताब्दियों तक व्यापार और पर्यटन को बढावा मिलने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारत के रिश्ते अन्य देशों के साथ प्रगाढ होते हैं तो बाजार और अवसर भी बढते हैं। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले तीस वर्षों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाये गये हैं। श्री मोदी ने कहा कि देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिल्पकारों और कारीगरों की सहायता के लिए विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर विश्वकर्मा योजना शुरू की गई। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के नेतृत्व में विकास की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संसद में नारीशक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने जी-20 को जन केन्द्रित राष्ट्रीय आंदोलन बनाया। उन्होंने जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट में 100 से अधिक विश्वविद्यालयों के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों के शामिल होने पर युवाओं की सराहना की। श्री मोदी ने युवाओं से स्थानीय उत्पादों को बढावा देने की अपील की।
उन्हीं प्रोडक्ट का उपयोग करें जिसमें भारत की मिट्टी की खुशबू हो, जिसमें भारत के श्रमिकों के पसीने की महक हो और वोकल फॉर लोकल का ये अभियान सिर्फ त्यौहारों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। आप अपने परिवार के सब लोगों के साथ मिलकर के सूची बनाइए कि आपके घर में जिन चीजों का उपयोग करते हैं, उसमें कितनी हमारे देश की है और कितनी बाहर की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम भारत की महिलाओं की शक्ति को समर्पित है। आज गुजरात में राज्य भाजपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करना उनकी सरकार की गारंटी है। श्री मोदी गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। वे कल अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे कल जनजातीय जिले छोटा उदेपुर में पांच हजार दो सौ करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
प्रधानमंत्री ने आज रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 51 हजार चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और देश के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी को मजबूत करने के लिए सरकार का एक समर्पित प्रयास है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी संकल्पपूर्ण सेवाओं से देश को लक्ष्य प्राप्त होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कई महिला अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि अब वे दिन नहीं रहे हैं, जब कुछ देश एजेंडा तय करते थे और बाकी देशों से उनके अनुरूप चलने की उम्मीद की जाती थी। आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र की आम बैठक में डॉ. जयशंकर ने बल देकर कहा कि आम सहमति बनाना अनिवार्यता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को सुरक्षा परिषद को समसामयिक बनाना चाहिए और इसके लिए प्रभावशीलता और विश्वसनीयता दोनों ही आवश्यक है। डॉ. जयशंकर ने आगे कहा कि भोजन और ऊर्जा को जरूरतमंदों से अमीरों तक पहुंचाने के लिए ही बाज़ार की शक्ति का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा पर राजनीतिक सुविधा के अनुसार प्रतिक्रियाएं निर्धारित नहीं की जानी चाहिए। विदेश मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और घरेलू मामलों में हस्तक्षेप का इस्तेमाल अपनी सुविधा अनुसार नहीं किया जा सकता है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने जी20 की अध्यक्षता असाधारण जिम्मेदारी की भावना के साथ संभाली। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि भारत की एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य की परिकल्पना में कुछ देशों के संकीर्ण हितों के बजाय अनेक देशों की मुख्य चिंताओं पर ध्यान दिया गया है। डॉ. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि संयुक्त राष्ट्र को सुरक्षा परिषद को समसामयिक बनाना चाहिए और इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि व्यापक प्रतिनिधित्व के लिए प्रभावशीलता और विश्वसनीयता प्रमुख शर्त है। उन्होंने कहा कि दुनिया असाधारण उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है और भविष्य की राह देखना कठिन लग रहा है।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत अपने साझेदारों के साथ सहयोग को महत्व देता है। विदेश मंत्री ने बताया कि यह क्वाड के समूह में तेजी से विकास में और ब्रिक्स समूह के विस्तार या आईटूयूटू में भी स्पष्ट दिखाई देता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश के इन्दौर में भारत स्मार्ट सिटि पुरस्कार प्रतियोगिता 2022 के विजेताओं को कल पुरस्कार प्रदान करेंगी। ये पुरस्कार भारत स्मार्ट सिटि सम्मेलन के दौरान दिये जायेंगे। दो दिन के इस सम्मेलन का आयोजन आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय कर रहा है। आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष बातचीत में स्मार्ट सिटि मिशन के निदेशक कुणाल कुमार ने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत पूर्वोत्तर राज्यों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड को केवल दस प्रतिशत का योगदान करना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह कार्यक्रम स्मार्ट सिटि मिशन के अंतर्गत किये गये विशिष्ट कार्यों को दिखाने का एक मंच प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जून 2015 में आरंभ किए गए इस मिशन का उद्देश्य स्मार्ट समाधानों के माध्यम से नागरिकों को मुख्य बुनियादी ढांचा और गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करना है। इस परिवर्तन का एक उद्देश्य देश में शहरी विकास की प्रक्रिया में पूरी तरह बदलाव लाना भी है। अभी तक एक लाख करोड रुपए से अधिक परियोजनाएं हो चुकी हैं और बाकी परियोजनाओं को अगले साल जून तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गौरव आकाशवाणी समाचार इंदौर मध्य प्रदेश।
प्रख्यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल के दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दिग्गज अभिनेत्री ने गाइड, रेशमा और शेरा जैसी फिल्मों में काम किया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इस फैसले को साझा किया। श्री ठाकुर ने लिखा कि "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।" अभिनेत्री वहीदा रहमान ने पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
मुझे यह अच्छा लग रहा है कि ये गवर्नमेंट का बहुत बड़ा अवार्ड है। जब कभी जो भी चीज प्यार से इज्जत से मोहब्बत से देते हैं उसमें ज्यादा मजा आता है। मैं शुक्रगुजार हूं आई बी मिनिस्ट्री अनुराग ठाकुर जी का और पूरे ज्यूरीज होंगे उन्होंने मुझे चूज किया इसकी मैं बहुत शुक्रगुजार हूं और बहुत खुश हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के लाइफ टाईम अचिवमैंट पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
चीन के हांगचोओ में 19वें एशियाई खेलों में आज भारत ने तीसरा स्वर्ण पदक घुडसवारी में जीता। इसके अलावा भारत ने आज एक रजत और एक कांस्य पदक भी जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी है।
घुडसवारी की ड्रेसेज टीम स्पर्धा में सुदीप्ति हजेला, दिव्याकृति सिंह, हृदय छेदा और अनुष अग्रवाल की चौकडी ने चीन की टीम को पछाडते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस खेल में भारत को 41 साल बाद पदक मिला है। नौकायन में नेहा ठाकुर ने रजत और एबदाद अली ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। लेकिन निशानेबाजी में दिव्यांश सिंह पवार और रमिता की जोडी 10 मीटर एयर रायफल की मिक्स्ड टीम स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में कोरियाई टीम से पराजित हो गई। लेकिन महिलाओं की पच्चीस मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर पहले, ईशा सिंह तीसरे और रिदम सांगवान 11वें स्थान पर हैं। इस स्पर्धा में पदक जीतने की उम्मीद बनी हुई है। तलवारबाजी में भवानी देवी चीन की शाओ युकी से 7-15 से हार गईं। इससे भारत की पदक की उम्मीद को झटका लगा। टेनिस में यूकी भांबरी और अंकिता रैना की जोडी मिक्स्ड डबल्स में पाकिस्तान की जोडी को हराकर तीसरे दौर मे पहॅुच गई। सुमित नागल पुरूष सिंग्लस और अंकिता रैना महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पहॅुचे। स्क्वाश में महिला टीम ने पाकिस्तान और पुरूष टीम ने सिंगापुर को पराजित किया। मुक्केबाज सचिन सिवाच पुरूषों के 57 किलोग्राम वर्ग के अगले दौर में पहॅु़च गये है। तैराकी में चार गुना 100 मीटर मेडले में भारत की टीम फाइनल में पहॅुच गई है। इस टीम ने सर्वश्रेष्ठ समय का नया भारतीय रीकार्ड बनाया। वुशू में पुरूषों के 60 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में सूर्य भानू प्रताप सिंह को कोरियाई खिलाडी ने शिक्स्त दी। कल हॉकी, तैराकी, निशानेबाजी, घुडसवारी, स्क्वाश, तलवारबाजी, वुशू, बास्केटबाल, टेनिस और जिम्नास्टीक जैसे खेलों में भारत की मजबूत चुनौती रहेगी। पदक तालिका में भारत अब तक तीन स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदकों सहित कुल चौदह पदक जीतकर सातवें स्थान पर है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच कल राजकोट में खेला जाएगा।
अंत में मुख्य समाचार एक बार फिर :
· प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मजबूत कूटनीतिक प्रयासों से भारत को नए अवसर, मित्र और बाजार मिल रहे हैं। उन्होंने कहा- भारत ने जी-20 को एक जन-संचालित राष्ट्रीय आंदोलन बनाया।
· विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। कहा- राजनीतिक सुविधा के अनुसार आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा पर प्रतिक्रिया निर्धारित नहीं की जा सकती।
· प्रख्यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
· हांगचोओ में एशियाई खेलों में घुड़सवारी ड्रेसेज टीम स्पर्धा में भारत ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। देश की कुल पदक संख्या बढ़कर 14 हुई।
· भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच कल राजकोट में खेला जाएगा।
------