Counting of votes for Assembly elections in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Telangana underway
J&K: Viksit Bharat Sankalp Yatra is in full swing in Ramban district of Chenab valley
Viksit Bharat Sankalp Yatra reaches far-flung Panchayats of Jammu and Kashmir
In Badminton, Ashwini Ponnappa and Tanisha Crasto advance to final of Syed Modi India International Challenge in Lucknow
Kemei Elias Caprono of Kenya wins 37th Pune International Marathon held this morning
Met department warns of heavy rain in delta districts of Tamil Nadu due to deep depression over Southwest Bay of Bengal
President Droupadi Murmu to confer National Awards for empowerment of Divyangjan in New Delhi
Counting of votes for Assembly elections begins in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana
Counting of votes goes peacefully in Madhya Pradesh
Prime Minister Narendra Modi pays tribute to first President of India, Dr. Rajendra Prasad on his birth anniversary
मुख्य समाचार:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, श्री मोदी ने कहा- रोजगार मेला देश के युवाओं को सशक्त बनाने और देश के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए सरकार का एक समर्पित प्रयास है।
प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में जी-20 यूनिवर्सिटी कनैक्ट कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
प्रख्यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस वर्ष का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर आज शाम न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।
हांगचोओ में एशियाई खेलों में भारत की नेहा ठाकुर ने नौकायन में रजत पदक जीता, महिलाओं की स्क्वॉश टीम ने पाकिस्तान को पराजित किया।
-----------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत करीब 51 हजार चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और देश के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए सरकार के समर्पित प्रयास का एक रूप है। आज नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी नवनियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कामना की कि उनकी सेवाओं के संकल्प से देश के लक्ष्यों की प्राप्ति होगी।
सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं, उन सभी को बहुत-बहुत बधाई। आप सभी ने कडे परिश्रम के बाद ये सफलता हासिल की है। आपका चयन लाखों अभ्यार्थियों के बीच से किया गया है। मेरी कामना है कि आपकी सेवाओं का संकल्प राष्ट्र के लक्ष्यों को सिद्धि तक ले जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कई महिला कर्मियों को नियुक्ति पत्र मिला है। आज देश की बेटियां अंतरिक्ष से लेकर खेल के क्षेत्र में कीर्तिमान बना रही हैं। महिलाएं हमेशा एक नई ऊर्जा के साथ कई क्षेत्रों में बदलाव लाती हैं।
आज भारत के बेटियां स्पेस से स्पोर्ट तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही हैं। सरकार की नीति भी यही है कि नारी शक्ति के लिए नए-नए द्वार खोले जायें। हमारी बेटियां अब देश के सशस्त्र बलों में कमीशन लेकर राष्ट्र सेवा के रास्ते पर आगे बढ रही हैं। हम सभी का अनुभव है कि नारी शक्ति ने हमेशा नई ऊर्जा के साथ हर क्षेत्र में बदलाव किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है, देश अगले कुछ वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा हैं।
आज 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाएं बहुत ऊंची हैं। हमारे समाज की सरकार से अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं। आप खुद देख रहे हैं कि नया भारत आज क्या कमाल कर रहा है। ये वो भारत है, जिसने कुछ दिनों पहले चन्द्रमा पर अपना तिरंगा लहराया है। इस नए भारत के सपने बहुत ऊंचे हैं। देश ने 2047 तक विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है।
श्री मोदी ने कहा कि लोगों ने पिछले नौ वर्षों में देखा है कि कैसे तकनीकी परिवर्तन के माध्यम से सुशासन को आसान बनाया गया है।
गैस सिलेंडर की बुकिंग से लेकर इलैक्ट्रिसिटी बिल के पेमेंट तक अब सब ऐप पर होने लगा है। डीबीटी के जरिये सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के अकाउंट में पहुंच रहा है। डिजी यात्रा से हमारा आना-जाना आसान हुआ है, यानि टैक्नोलॉजी से करप्शन घटा है, क्रैडिब्लिटी बढी है, कॉम्प्लैक्सिटी घटी है, कम्फर्ट बढा है। आपको इस दिशा में और ज्यादा से ज्यादा काम करना है।
रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।
----------
बिहार में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पटना के ऊर्जा सभागार में 9वें राष्ट्रीय रोजगार मेले का उद्घाटन किया। भारत सरकार के विभिन्न विभागों और इकाइयों में कुल एक सौ पन्द्रह चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ।
---------
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में 9वें 'रोजगार मेले' में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। श्री सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्णायक और साहसिक निर्णयों के कारण, युवा अब आर्थिक विकास का लाभ उठा रहे हैं।
प्रधानमंत्री दो दिन के गुजरात दौरे पर शाम को रवाना होंगे। श्री मोदी कल अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के बीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री जनजातीय जिले छोटा उदेपुर में 52 अरब रूपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। श्री मोदी अहमदाबाद में अभिनंदन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में लगभग तीन हजार विद्यार्थी, संकाय सदस्य और विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग लेंगे। इस कार्यक्रम से देशभर के छात्र भी ऑन-लाईन जुड़ेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत हमेशा सुरक्षा और समृद्धि के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुक्त, खुले, समावेशी और नियम-आधारित हिन्द प्रशान्त क्षेत्र के पक्ष में रहा है। नई दिल्ली में आज हिन्द प्रशान्त सैन्य प्रमुखों के सम्मेलन के उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की प्रतिबद्धता न केवल अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए है बल्कि महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भी हैं। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षा मामलों ने हिन्द प्रशान्त क्षेत्र का सामरिक महत्व बढा दिया है।
इस अवसर पर थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि हिन्द प्रशान्त क्षेत्र को लेकर भारत का दृष्टिकोण सभी राष्ट्रों की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखण्डता के आदर पर जोर देता है।
अमरीकी थल सेना के चीफ ऑफ स्टॉफ जनरल रैन्डी जार्ज ने कहा कि भारत और अमरीका की सेनाओं की साझेदारी हिन्द प्रशान्त क्षेत्र में स्थिरता के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंध मजबूत होते जा रहे हैं और भारत इस क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका में है। भारत और अमरीका की थल सेनाएं मिलकर तेरहवें हिन्द प्रशान्त सैन्य प्रमुख सम्मेलन की मेजबानी कर रही हैं।
विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर आज शाम को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। न्यूयॉर्क यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयंशकर ने कल संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मुलाकात की। उन्होंने भारत की जी20 अध्यक्षता के परिणामों की उनके द्वारा की गई सराहना का स्वागत किया। डॉक्टर जयंशकर ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरेश से भी मुलाकात की दोनों नेताओं ने इस बात पर चर्चा की, कि भारत की जी20 अध्यक्षता ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के एजेंडे को मजबूत करने में किस तरह योगदान दिया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं में सुधार की संयुक्त राष्ट्र महासचिव की प्रतिबद्धता की भी सराहना की। डॉक्टर जयशंकर ने मेडागास्कर के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रशासक एकहिम स्टेनर के साथ भी बैठक की। विदेश मंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री ए बी जाएद से भी मुलाकात की।
-------
श्रीलंका के विदेश मंत्री एम यू एम अली साबरी ने कनाडा के साथ चल रहे कूटनीतिक विवाद में भारत का समर्थन किया है। न्यूयार्क में एक समाचार एजेंसी के साथ साक्षात्कार में श्री साबरी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की टिप्पणियों के संबंध में कहा कि उन्होंने बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लगाये। उन्होंने यह भी कहा कि श्री ट्रूडो ने एक नाजी पूर्व सैनिक का शानदार स्वागत किया था। श्री साबरी ने कहा कि कनाडा में कई आतंकवादियों को सुरक्षित ठिकाना मिला हुआ है। श्रीलंका के विदेश मंत्री ने पिछले वर्ष आर्थिक संकट के दौरान चार अरब अमरीकी डॉलर की उदार सहायता के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त किया।
चीन के हांगचोओ में 19वें एशियाई खेलों में भारत ने आज दो और पदक जीत लिए हैं। नौकायन 17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने लड़कियों की डिंगी I.L.C.A-4 स्पर्धा में रजत पदक जीता वहीं पुरूषों की विंडसफर स्पर्धा में एबदाद अली ने कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत अब तक दो स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदकों सहित कुल तेरह पदक जीतकर छठे स्थान पर बना हुआ है। एशियाई खेलों और खबरें खेल डेक्स से...
एशियाई खेलों के तीसरे दिन आज भारत ने पुरूष हॉकी में सिंगापुर पर एक के मुकाबले सोलह गोल से जीत दर्ज़ कर शानदार शुरुआत की. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 4 और मंदीप सिंह ने 3 गोल किए। बृहस्पतिवार को अब भारत का मुकाबला जापान से होगा। स्क्वाश में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान और पुरूष टीम ने सिंगापुर को तीन शून्य से पराजित किया। टेनिस में अंकिता रैना हांगकांग की करुणारत्ने को हराकर महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पंहुच गई है। वहीं पुरुषों में रामकुमार रामनाथन को जापान के खिलाडी से हार का सामना करना पड़ा। तैराकी में पुरुषों की 4 गुणा सौ मीटर मेडले रिले टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। फाइनल मुकाबला आज शाम खेला जायेगा। आज ही तैराकी में 1500 मीटर फ्री स्टाइल में आर्यन नेहरा और कुशाग्र रावत अपने मुकाबले खेलेंगे। जूडो में तुलिका मान कांस्य पदक के मुकाबले में पहुंच गई हैं। वूशु के क्वार्टर फाइनल में आज सूर्या भानू प्रताप और सूरज यादव अपने मैच खेलेंगे। वॉलीबॉल में आज पांचवे और छठे स्थान के लिए भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। मुक्केबाज़ी में 57kg वर्ग में सचिन सिवाच इंडोनेशिया के आसरी उड़ीं को 5-0 से हराकर अंतिम सोलह में पंहुच गए है। तलवारबाज़ी में आज सुबह उस समय भारत को निराशा हाथ लगी जब महिलाओं के व्यक्तिगत मुकाबले में भवानी देवी क्वार्टरफईनल में पराजित हो गई। निशानेबाजी में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में मनूभाकर 294 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। हालांकि रैपिड स्टेज के बाद शीर्ष आठ लिखाडी फाइनल में जगह बनाएंगे। इस बीच,10 मीटर एयर राइफल की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के मुकाबले में दिव्यांश और रमिता की भारतीय जोड़ी को कोरिया से हार का सामना करना पड़ा। खेल डेस्क से नवीन सक्सेना।
--------
प्रख्यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा।
मुख्य समाचार एक बार फिर:-
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर आज शाम न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।
हांगचोओ में एशियाई खेलों में भारत की नेहा ठाकुर ने नौकायन में रजत पदक जीता, महिलाओं की स्क्वॉश टीम ने पाकिस्तान को हराया।